देहरादून
सीएम ने सचिन कुर्वे और रंजीत सिंहा को सौंपा ऑक्सिजन नोडल अफसर का जिम्मा
सचिन कुर्वे👉
मांग के अनुसार राज्य को तरल ऑक्सीजन के आवंटन और आपूर्ति / खरीद का समन्वय करना।
👉 रेमिडीसिविर आपूर्ति प्रबंधन
डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा…
👉 राज्य भर में मेडिकल ऑक्सीजन की कुल मांग की पहचान करना और कुशल आपूर्ति प्रबंधन के लिए समान करना।
👉 ऑक्सीजन टैंकर की तैनाती और परिवहन
👉 जिलों / अस्पतालों की मांग और ऑक्सीजन की कुल आपूर्ति के आधार पर अंतर-जिला आवंटन और ऑक्सीजन का वितरण (संभागीय आयुक्त के परामर्श से)।
दोनों अधिकारी चिकित्सा ऑक्सीजन की पर्याप्त और कुशल आपूर्ति और वितरण सुनिश्चित करने और दैनिक आधार पर एसीएस, श्रीमती मनीषा पंवार को एक दूसरे के साथ कॉर्डिनेट करते हुए रिपोर्ट करेंगे।