सीएम त्रिवेंद्र 4 मार्च को पटल पर रखेंगे बजट,साथ में रखेंगे भावी योजनाएं सीएम त्रिवेंद्र 4 मार्च को पटल पर रखेंगे बजट,साथ में रखेंगे भावी योजनाएं – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

सीएम त्रिवेंद्र 4 मार्च को पटल पर रखेंगे बजट,साथ में रखेंगे भावी योजनाएं सीएम त्रिवेंद्र 4 मार्च को पटल पर रखेंगे बजट,साथ में रखेंगे भावी योजनाएं

देहरादून

आइये भावी बजट में त्रिवेंद्र सरकार की भावी योजनाओं पर एक नज़र डालते हैं,ज्ञात हो कि त्रिवेंद्र सिंह रावत के पास वित्त की जिम्मेदारी भी है।

👉पौड़ी में 41 करोड़ से ग्रीन एग्रीकल्चर परियोजना (जैफ-6) शुरू होगी।
👉आगामी वित्तीय वर्ष में 10 अतिरिक्त ग्रोथ सेंटर स्थापित होंगे।
👉31400 किसानों व उद्यमी बागवानी मिशन के तहत लाभान्वित होंगे।
👉1794 गांव सड़कों से जुड़ेंगे, 765 गांवों को सड़क से जोड़ने का कार्य शुरू।
👉133 करोड़ के दो आरओबी काशीपुर शहर में एनएच 74 पर बनाए जाएंगे।
👉कर्मचारी राज्य बीमा निगम हरिद्वार में 300 बेड का अस्पताल बनाएगा।
👉दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना से 309 तोकों में बिजली पहुंचाएंगे।
👉5353 शौचालयों का निर्माण स्वच्छ भारत मिशन के तहत किया जाएगा।
👉अमृत योजना से नगर निकायों में जलापूर्ति, सीवरेज प्रबंधन, ग्रीन स्पेस पार्क योजनाओं पर 593 करोड़ खर्च होंगे।
👉रुद्रपुर में मोनोलिथिक कंस्ट्रक्शन तकनीक से 1892 आवासों का निर्माण होगा।
👉भराड़ीसैंण में सचिवालय भवन निर्माण का डिजाइन और ड्राइंग तैयार होगी।
👉राज्य सेक्टर, कैंपा, नमामि गंगे, जायका के तहत 40 करोड़ लीटर वर्षा जल संचय की संरचनाओं का निर्माण होगा।
👉हरेला योजना के तहत 7.50 लाख पौध बांटी जाएंगी।
👉26.74 करोड़ से प्रदेश की पहली टाइगर सफारी बनेगी।
हरिद्वार में 75 एकड़ भूमि में एक और फार्मासिटी पार्क बनेगा।
👉6748 लोगों को कृषि आधारित क्रियाकलापों की योजना के तहत मिलेगा ऋण।
👉102 एकड़ भूमि पर इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर बनेगा।
👉1002 एकड़ में खुरपिया में एकीकृत विनिर्माण कलस्टर स्थापित होगा।
👉40 एकड़ पर सितारगंज में प्लास्टिक पार्क बनाया जाएगा।
ऋषिकेश में कन्वेंसन सेंटर व वैलनेससिटी का प्लान तैयार हो रहा है।
👉विश्व का पांचवां सबसे लंबा रोपवे होगा देहरादून मसूरी रोपवे।
ऋषिकेश में गंगा एवं हिमालय पर आधारित हिमालय संग्रहालय बनेगा।
👉खिलाड़ियों को तकनीकी जानकारी के लिए खेल विज्ञान केंद्र स्थापित होगा।
👉400 सहायक अध्यापक प्राथमिक शिक्षक के पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू।
👉571 प्रवक्ता और 1431 एलटी के खाली पदों पर होगी सीधी भर्ती।
👉हल्द्वानी, रुद्रपुर, पिथौरागढ़, दून व श्रीनगर में अत्याधुनिक सीटी स्कैन।
👉नदियों के पुनर्जीवन की प्रभावी योजना तैयार की जाएगी।
👉134 करोड़ रुपये की लागत से सांइस सिटी बनाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.