देहरादून
आइये भावी बजट में त्रिवेंद्र सरकार की भावी योजनाओं पर एक नज़र डालते हैं,ज्ञात हो कि त्रिवेंद्र सिंह रावत के पास वित्त की जिम्मेदारी भी है।
👉पौड़ी में 41 करोड़ से ग्रीन एग्रीकल्चर परियोजना (जैफ-6) शुरू होगी।
👉आगामी वित्तीय वर्ष में 10 अतिरिक्त ग्रोथ सेंटर स्थापित होंगे।
👉31400 किसानों व उद्यमी बागवानी मिशन के तहत लाभान्वित होंगे।
👉1794 गांव सड़कों से जुड़ेंगे, 765 गांवों को सड़क से जोड़ने का कार्य शुरू।
👉133 करोड़ के दो आरओबी काशीपुर शहर में एनएच 74 पर बनाए जाएंगे।
👉कर्मचारी राज्य बीमा निगम हरिद्वार में 300 बेड का अस्पताल बनाएगा।
👉दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना से 309 तोकों में बिजली पहुंचाएंगे।
👉5353 शौचालयों का निर्माण स्वच्छ भारत मिशन के तहत किया जाएगा।
👉अमृत योजना से नगर निकायों में जलापूर्ति, सीवरेज प्रबंधन, ग्रीन स्पेस पार्क योजनाओं पर 593 करोड़ खर्च होंगे।
👉रुद्रपुर में मोनोलिथिक कंस्ट्रक्शन तकनीक से 1892 आवासों का निर्माण होगा।
👉भराड़ीसैंण में सचिवालय भवन निर्माण का डिजाइन और ड्राइंग तैयार होगी।
👉राज्य सेक्टर, कैंपा, नमामि गंगे, जायका के तहत 40 करोड़ लीटर वर्षा जल संचय की संरचनाओं का निर्माण होगा।
👉हरेला योजना के तहत 7.50 लाख पौध बांटी जाएंगी।
👉26.74 करोड़ से प्रदेश की पहली टाइगर सफारी बनेगी।
हरिद्वार में 75 एकड़ भूमि में एक और फार्मासिटी पार्क बनेगा।
👉6748 लोगों को कृषि आधारित क्रियाकलापों की योजना के तहत मिलेगा ऋण।
👉102 एकड़ भूमि पर इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर बनेगा।
👉1002 एकड़ में खुरपिया में एकीकृत विनिर्माण कलस्टर स्थापित होगा।
👉40 एकड़ पर सितारगंज में प्लास्टिक पार्क बनाया जाएगा।
ऋषिकेश में कन्वेंसन सेंटर व वैलनेससिटी का प्लान तैयार हो रहा है।
👉विश्व का पांचवां सबसे लंबा रोपवे होगा देहरादून मसूरी रोपवे।
ऋषिकेश में गंगा एवं हिमालय पर आधारित हिमालय संग्रहालय बनेगा।
👉खिलाड़ियों को तकनीकी जानकारी के लिए खेल विज्ञान केंद्र स्थापित होगा।
👉400 सहायक अध्यापक प्राथमिक शिक्षक के पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू।
👉571 प्रवक्ता और 1431 एलटी के खाली पदों पर होगी सीधी भर्ती।
👉हल्द्वानी, रुद्रपुर, पिथौरागढ़, दून व श्रीनगर में अत्याधुनिक सीटी स्कैन।
👉नदियों के पुनर्जीवन की प्रभावी योजना तैयार की जाएगी।
👉134 करोड़ रुपये की लागत से सांइस सिटी बनाई जाएगी।