देहरादून
पुलिस मुख्यालय ने विधानसभा चुनावों के मद्देनजर 33 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले किए हैं।
सीओ सिटी शेखर चंद्र सुयाल को हरिद्वार भेजा गया है। Pसीओ अनिल कुमार जोशी को पौड़ी गढ़वाल से देहरादून, अभय कुमार को हरिद्वार से ऊधमसिंह नगर, गणेश लाल को रुद्रप्रयाग से पौड़ी गढ़वाल और मनोज कुमार ठाकुर को उधमसिंह नगर से पुलिस मुख्यालय स्थानांतरित किया गया है. सीधी भर्ती के पुलिस उपाधीक्षकों में अंकित कंडारी को बागेश्वर, नीरज सेमवाल को देहरादून, सुमित पांडे को पिथौरागढ़, नितिन लोहानी को नैनीताल, अभिनव चौधरी को चंपावत, परवेज अली को ऊधमसिंह नगर, विभा दीक्षित को नैनीताल, अस्मिता ममगाईं को टिहरी गढ़वाल, रीना राठौर को हरिद्वार, ओशिन जोशी को अल्मोड़ा, हर्षवर्धनी सुमन को रुद्रप्रयाग, विभव सैनी को पौड़ी गढ़वाल, नताशा सिंह को चमोली, विवेक सिंह कुटियाल को एसटीएफ देहरादून, प्रशांत कुमार को उत्तरकाशी, निहारिका सेमवाल को हरिद्वार और स्वप्निल मुयाल को पुलिस उपाधीक्षक सुरक्षा देहरादून भेजा गया है।
वहीं अनुकंपा के आधार पर हेमेंद्र सिंह नेगी को सीआईडी देहरादून से हरिद्वार, सुरेंद्र सिंह को आर्थिक अनुसंस्थान इकाई से उत्तरकाशी, ओम प्रकाश भट्ट को 40वीं वाहिनी पीएसी से आइआरबी द्वितीय, अनिल मनराल को पिथौरागढ़ से विजिलेंस सेक्टर हल्द्वानी, अनुज कुमार को देहरादून से अभिसूचना मुख्यालय, प्रबोध कुमार को देहरादून से 40वीं वाहिनी पीएसी, अनुज को उत्तरकाशी से 46वीं वाहिनी पीएसी, जोधराम जोशी को आइआरबी द्वितीय से मंडलाधिकारी हरिद्वार, कमल सिंह को एसडीआरएफ से सीआईडी खंड देहरादून, सुनीता वर्मा को मंडलाधिकारी हरिद्वार से पीटीसी नरेंद्र नगर और अन्न राम आर्य को मंडलाधिकारी हल्द्वानी से 46वीं वाहिनी पीएसी भेजा गया है।