देहरादून
प्रशासन भी शीतलहर को देखते हुए अलर्ट हो गया है । सोमवार को जिला प्रशासन ने गरीबों और निराश्रितों को कंबल बांटे।
जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने देर शाम नगर निगम क्षेत्र में दून अस्पताल चौक एवं रेलवे स्टेशन, फुटपाथ में रह रहे व्यक्तियों को कंबल वितरित किए।
उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को चौराहों एवं प्रमुख स्थानों जहां लोग फुटपाथ पर खड़े रहते हैं पर अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने नगर निगम एवं जिला प्रशासन के अधिकरियों को निर्देश दिए कि जो लोग सड़कों एवं फुटपाथ पर रहते हैं उनको रैनबसेरों में रखा जाए ताकि शीतलहर से लोगों को बचाया जा सके और उनको किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाए।