हस्तनिर्मित ऊनी ओर गर्म कपड़ो की खरीदारी बढ़ रही,आज की शाम बच्चों के डांस के नाम रही – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

हस्तनिर्मित ऊनी ओर गर्म कपड़ो की खरीदारी बढ़ रही,आज की शाम बच्चों के डांस के नाम रही

देहरादून

गांधी शिल्प बाजार गुरु नानक इंटर कॉलेज रेस कोर्स में सोमवार को भी जमकर खरीदारी हुई। अन्य दिनों की भांति हस्तशिल्प के सामान की प्रदर्शनी में हस्तशिल्पियों ने हस्त निर्मित सामान की बढ़-चढ़कर खरीदारी की और मेले का आनंद लिया।

मेले के आयोजक भारतीय ग्रामोथान संस्था के प्रबन्धक अनिल चन्दोला ने बताया कि हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित सामग्री की लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। जिनमे कई प्रकार के कपड़े उन्नी वस्त्र खादी वस्त्र एवं ज्वेलरी तथा खाद्य सामग्री एवं जूट द्वारा निर्मित वस्तुओं की खरीद खरीदारी कर रहे हैं ।

हस्तशिल्पयो द्वारा निर्मित वस्तुओं की जनता सराहना कर रही है। भारतवर्ष के सभी प्रदेशों के शिल्पकार अपने सामान की बिक्री कर रहे हैं एवं मंच पर आज बच्चों ने नृत्य का प्रदर्शन किया, जिसका आगंतुकों ने भरपूर आनंद उठाया।

गांधी शिल्प बाजार मेला दिनांक 26 दिसंबर 2021 तक चलेगा तथा हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.