वरिष्ठ कामरेड व राज्य आंदोलनकारी व विचारक बच्ची राम कोंसवाल के निधन पर उत्तराखण्ड में शोक,श्रद्धांजली सभा मे रखा मौन – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

वरिष्ठ कामरेड व राज्य आंदोलनकारी व विचारक बच्ची राम कोंसवाल के निधन पर उत्तराखण्ड में शोक,श्रद्धांजली सभा मे रखा मौन

देहरादून

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा वरिष्ठ कामरेड व राज्य आंदोलनकारी व विचारक बच्ची राम कोंसवाल (88) के निधन पर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजली दी।
राज्य आंदोलनकारी मंच के ओमी उनियाल व जगमोहन सिंह नेगी ने कोंसवाल जी के संघर्ष और योगदान को याद करते कहा कि इतने बड़े व्यक्तित्व होते हुए भी वह कभी भी अपने को सामने नहीं रखा और नई पीढ़ी को हमेशा प्रोत्साहन दिया करते थे।
जयदीप सकलानी व प्रदीप कुकरेती ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा मजलूम व मजदूरों लोगो के लिए संघर्ष किया राज शाही से लेकर टेहरी डाम व राज्य आन्दोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह चिंतनशील व्यक्तित्व थे।
आज प्रातः कई सुभचिंतक , समाजसेवी एवं संस्थाओं के लोग उनके अंतिम दर्शन हेतु पहुंचे और अंतिम संस्कार हेतु ऋषिकेश प्रस्थान।
आज अंतिम यात्रा में जयदीप सकलानी , सतीस धोलाखण्डी , त्रिलोचन भट्ट , लेखराज , प्रदीप कुकरेती , अम्बुज शर्मा , इन्दु नोड़ियाल द्वारा जनगीत गाकर कामरेड बच्ची राम कोंसवाल जी को श्रद्धांजली अर्पित की।
श्रद्धांजली देने वालो में मुख्यत ओमी उनियाल , जगमोहन सिंह नेगी , प्रदीप कुकरेती , जयदीप सकलानी , रामलाल खंडूड़ी , सतीस धोलाखण्डी , पुस्कर बहुगुणा , पुरण सिंह लिंगवाल , अम्बूज शर्मा , सुरेश नेगी , सतेन्द्र भण्डारी, हरी सिंह मेहर , विक्रम राणा , सुरेन्द्र सजवाण, निर्मला बिष्ट , भुवनेश्वरी नेगी , सुलोचना भट्ट , राधा तिवारी , वेदिका वेद ,अखिलेश उनियाल , इंद्रेश मेखुरी , शम्भू ममगाई आदि मौजूद रहे।

वहीं उत्तरांचल प्रेस क्लब में भी बच्चिराम की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना एवम श्रंधजली सभा की गई जिसमें क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र अंतगवाल,महामंत्री ओपी बेंजवाल,मनमोहन शर्मा,नवीन कुमार,राजेश बर्थवाल आदि
पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.