आयुध निर्माणियों के निगमीकरण को लेकर महासंघ ने चलाया हस्ताक्षर अभियान,पीएम को भेजे ईमेल – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

आयुध निर्माणियों के निगमीकरण को लेकर महासंघ ने चलाया हस्ताक्षर अभियान,पीएम को भेजे ईमेल

देहरादून
रक्षाकर्मी निगमीकरण के विरोध में एकजुट हुए,पीएम को भेजे e मेल

सरकार के आयुध निर्माणीयों को निगमीकरण करने के निर्णय को लेकर सभी रक्षाकर्मियों की सभी यूनियनों ने संयुक्त रूप से निगमीकरण का विरोध करने का निर्णय लिया विरोध के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें ओ.एल.एफ.के 524 कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री को अपने हस्ताक्षर पर पत्र ई-मेल द्वारा भेजा गया प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि आयुध निर्माणीयो का निजीकरण नहीं किया जाना चाहिए । संयुक्त संघर्ष समिति ओ.एल.एफ देहरादून के तहत निर्माणी की सभी यूनियनों ने सोशल डिस्टेंस व मास्क आदि के तहत एक साथ बैठक की बैठक में इम्पलाईज यूनियन के महामंत्री उमाशंकर शर्मा ने कहा कि महासंघ ने 22 मई 2020 को सभी यूनियनों को आंदोलन करने का निर्देश दिया गया है जिसके तहत सभी को हाथों में काली पट्टी बांधकर कार्य करना है इसकी पूरी व्यवस्था कर ली गई है कर्मचारी यूनियन इंटक व प्रदेश सचिव इंटक उत्तराखंड के महामंत्री नीरज त्यागी ने कहा कि फेडरेशन के अनुरूप आंदोलन को तेज करना होगा तथा 22 मई को निर्माणी गेट पर समय से पहले पहुंचकर सभी कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ काले झंडो के साथ प्रदर्शन करेंगे ।बहुजन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुरेश वालियान ने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट रहने का आह्वान किया बीपीएमएस के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य अवनीश कांत ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं के सुझाव बहुत ही सराहनीय हैं हमें उन सभी सुझावो को अमल करने के लिए चरणबद्ध तरीके से अपने आंदोलन को चलाना होगा और जब तक सरकार अपने निर्णय को वापस नहीं ले लेती तब तक हमें इस लड़ाई को लडना होगा और इस लड़ाई को जीतना होगा इस पर सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अपनी सहमति जताई बैठक का संचालन संयुक्त संघर्ष समिति के सह संयोजक विनय मित्तल JCM II ने किया तथा सर्वसम्मति के अनुसार आंदोलन की रूपरेखा बनाई गई इस बैठक में इंटक यूनियन के अध्यक्ष अनिल बडोला कार्यसमिति उपाध्यक्ष मनोज पुंडीर कार्यसमिति सदस्य मनोज कार्की परमानंद , राजेश नेगी अध्यक्ष प्रतिरक्षा श्रमिक संघ नरेश तोमर जीसीएम सदस्य,नरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.