शुक्रवार से कचहरी परिसर के लिए नया ट्रेफिक प्लान लागू – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

शुक्रवार से कचहरी परिसर के लिए नया ट्रेफिक प्लान लागू

देहरादून
जिला जज के आदेशानुसार गठित समिति(मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट,पुलिस अधीक्षक यातायात,एसडीएम सदर,सचिव,बार एसोशिएसन) द्वारा किये गये निरीक्षण के उपरान्त आज निम्नवत कचहरी परिसर के लिए यातायात प्लान तैयार किया गया है जो शुक्रवार 22 अप्रेल से लागू होगा।
👉दुपहिया वाहन व केवल सरकारी चौपहिया वाहन ही पोस्ट ऑफिस तिराहे से चन्दर नगर कट की ओर जायेगें ।गैर सरकारी चौपहिया वाहन नही जायेंगे ।
👉 चन्दर नगर कट से केवल दुपहिया वाहनों को ही पोस्ट ऑफिस तिराहे की ओर भेजा जायेगा,चौपहिया वाहनों को नही भेजा जायेगा ।
आम जनता पैदल ही कचहरी की ओर जा सकेगी, बैरियर प्वाइंट कहां कहां लगेंगे आइये जाने
1. ट्रैफिक ऑफिस के सामने वाई-जंक्शन ।
2. पोस्ट ऑफिस तिराहा ।
3. रिचीरिच तिराहा ।
4. चन्दर नगर तिराहा ।
5. होटल गौरव के निकट
6. जिलाधिकारी ऑफिस के बाहर तिराहा ।
7. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर ।
पार्किंग स्थल कहाँ कहाँ होंगे ये भी जानें
1. पुरानी जेल (केवल चौपहिया वाहन हेतु )
2. पैट्रोल पम्प हरिद्वार रोड़ (केवल दुपहिया वाहन हेतु )
3. पुलिस कार्यालय प्रांगण (चौपहिया)
4. ट्रैफिक कार्यालय के सामने कोर्ट परिसर की भूमि ।( दुपहिया)
5. पोस्ट ऑफिस तिराहे से जिला-सहकारी बैंक के दोनों ओर (दुपहिया)

अपील जारी की गई है कि कोविड-19 के दृष्टिगत कचहरी स्थित कार्यालयों में आने-जाने वाले फरियादियों से अपील है कि उपरोक्तानुसार लागू यातायात /पार्किंग प्लान के अनुसार ही अपने वाहनों को पार्क किया जाये, ताकि कचहरी परिसर की यातायात व्यवस्था सुगम बनी रहे । उपरोक्त व्यवस्था के उल्लंघन करने पर वाहनों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.