टोक्यो-2020 ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग में भारत को पहला पदक देने वाली सिकोम मीराबाई चानू को बधाई….सीएम धामी

देहरादून/पंतनगर

टोक्यो ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग में भारत वर्ष के लिए पहला पदक जीतने वाली सिकोम मीराबाई चानू को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बधाई देते कहा कि “Tokyo2020 ओलंपिक में देश के लिए वेटलिफ्टिंग महिला 49 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीतने वाली Saikhom Mirabai Chanu को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं,देशवासियों को आप पर गर्व है।

इसके साथ ही ओलंपिक खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन हेतु साईकिलिंग भी की मुख्यमंत्री ने पंत नगर विश्वविद्यालय कैम्पस में साइकिल रैली कर टोक्यो ओलंपिक में भाग ले रहे भारतीय खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया ।

धामी उधमसिंह नगर भी पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत हुआ मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं व जनता के अपार उत्साह व स्नेह को देखकर मन खुशी से भावुक हूँ, ये स्नेह मुझे समर्पण भाव से जनता की सेवा के लिए कार्य करने हेतु नई ऊर्जा देता है।

सीएम धामी ने गौरीकला, किच्छा में शहीद देव बहादुर स्मृति द्वार का लोकार्पण किया। अल्पायु में देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए देव बहादुर की शहादत को सदा याद रखने के लिए स्थानीय इंटर कॉलेज का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा। देश की रक्षा हेतु अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद को पुनः नमन

Leave a Reply

Your email address will not be published.