कोरोना,ब्लेक फंगस पस्त…उत्तराखण्ड मे रविवार को मिले 82 नए मामले, जबकि 122 लोग डिस्चार्ज हुए वहीं ब्लैक फंगस के 6 केस मिले

देहरादून

पर्वतीय प्रदेश उत्तराखण्ड में रविवार को भी कोरोना और ब्लैक फंगस की भी जल्द ही घर वापसी दिखी।

पिछले 24 घंटे में 82 नए मामले आये सामने,जबकि 122 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। वहीं ब्लेक फंगस के 6 केस मिले,2 की मृत्यु हुई और 4 मरीज डिस्चार्ज हुए ।

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार रविवार को राज्य में कोरोना के 82 नए मामले सामने आए और 122 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। दो लोगो की मौत हुई है।

अब प्रदेश में 2,465 एक्टिव केस का आंकड़ा है।हालांकि रिकवरी रेट 95.47℅ से अधिक हो गया है।

जबकि अगर प्रदेश के नए मरीजो की जिलावार बात क़ी जाये तो पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा में 01, बागेश्वर में 04, चमोली में 01,चंपावत में 04, देहरादून में 38, हरिद्वार में 06, नैनीताल में 04, पौड़ी में 06, पिथौरागढ़ में 02, रूद्रप्रयाग 02, टिहरी में 06, यूएसनगर में 06, उत्तरकाशी जिले में 02 नए मामले मिले।

वहीं ब्लेक फंग्स के नए केस 06 मिले, 02 की मृत्यु हुई और 4 को डिस्चार्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.