देहरादून ।पर्वतीय प्रदेश उत्तराखण्ड में कोविड़ संक्रमण के नए पहुंचे मरीजों में सोमवार को 814 मीले हैं। स्वास्थ्य विभाग हालांकि दो दिन से राहत की खबर दे रहा है। प्रदेश के मरीजों की संख्या 41777 तक जा पहुंची हैं , इनमें से 29000 स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे हैं । जबकि रिकवरी रेट 69.42 है,ओर डबलिंग रेट 25.,54, जबकि 1172 मरीज स्वस्थ होने पर अपने घर पहुंच गए । पिछले 24 घण्टे में ही कोविड़ संक्रमित 9 मरीजों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या 500 पर होकर 501 हो गयी है । अभी भी 12075 एक्टिव मरीज राज्य के कोविड़ अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं । आज राज्य की कोविड़ लैब्स से 9822 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है , जबकि 8546 नए सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं । अभी भी राज्य की कोविड़ लैब्स में 12510 सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है । आज फिर से सबसे अधिक 309 कोविड़ मरीज देहरादून जनपद से मिले हैं । इसी तरह नैनीताल से 111, हरिद्वार से 110, उधम सिंह नगर से 95, अल्मोड़ा से 74, पौड़ी गढ़वाल से 24, टिहरी गढ़वाल से 23, उत्तरकाशी से 22, रुद्रप्रयाग से 15, चंपावत से 13, चमोली से 9, बागेश्वर से 5 और पिथौरागढ़ से 4 नए मरीज आये हैं।