कोविड मेडिसिन किट वितरण को निकलते SDRF उत्तराखंड पुलिस के कोरोना वारियर्स

देहरादून

 

 

प्रतिदिन ही निकल पड़ते है SDRF जांबाज तेज धूप में चेहरे पर बिना किसी सिकन के मानव धर्म निभाने को,SDRF जांबाज जांबाज़ मोटरसाइकिलों में घर घर जाकर कोविड पेशेंट को मेडिसिन पहुँचाते है ओर उदारहण बन रहे है त्याग सेवा और समर्पण के , वर्तमान समय तक देहरादून शहर में ही 2000 से अधिक किट वितरण इन जाँवाजो द्वारा किया जा चुका है।

 

सुविधा एवमं अभियान को गति देने के लिए SDRF उत्तराखंड पुलिस द्वारा दो वाट्सअप नम्बर भी जारी किए गए हैं ये नम्बर देहरादून नगर निगम क्षेत्र के लिए जारी किए गए है जिन नम्बर्स पर कोविड पॉजिटिव व्यक्ति नाम एड्रेस भेज कर मेडिसिन मंगा सकता हैं।

 

अन्य जनपदों में हेल्थ डिपार्टमेंट से पॉजिटिव आये व्यक्तियों की सूची के अनुसार मेडिसिन किट वितरण किया जाता है। जबकि इस अभियान में SDRF को मैदानी जनपदों की जिम्मेदारी सौपीं गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.