कोरोना से सम्बंधित समस्याओं के निराकरण एवम सहायता को हम हमेशा तैयार…डीजीपी अशोक

देहरादून

 

डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस लाइन देहरादून में जनता की सहायता की संचालित हो रहे कोविड कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया।

 

व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को कोरोना महामारी से उत्पन्न विपरीत परिस्थितियों से जुड़ी जनता की शिकायतें व समस्याओं का हर संभव हल करने एवं सहायता प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया।

 

पुलिसकर्मियों हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में बनाए गए आईसोलेशन सेन्टर का भी जायजा लेते हुए सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

 

इस दौरान पीआरडी प्रशिक्षण केन्द्र, आमवाला स्थित एसडीआरएफ के कोविड कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया और कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग, आईसोलेशन पूछताछ सेंटर, हाई रिस्क ओर लो रिस्क पूछताछ सेंटर, होम टू होम मेडिकल किट वितरण जैसे हेल्पलाइन डेस्क के सम्पादन में तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कोरोना संक्रमित मरीज से बातचीत करके वे मानसिक तौर पर मजबूत बनते हैं। ऐसे समय में हमें उनका विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए और उनमें विश्वास पैदा करना चाहिए कि वे जल्द ही स्वस्थ हो जायेंगे। उन्होंने भविष्य में पुलिस की भागीदारी को अधिक बेहतर और जनमानस तक पहुंचाने हेतु भी निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.