हल्द्वानी से कोरोना की पूनः वापसी, रहिये होशियार अपनाइए सेनेटाइजर रखिये सामाजिक दूरी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

हल्द्वानी से कोरोना की पूनः वापसी, रहिये होशियार अपनाइए सेनेटाइजर रखिये सामाजिक दूरी

देहरादून/हल्द्वानी

उत्तराखण्ड में कोरोना के मामले जबसे बढ़ने के बाद से ही प्रशासन और सरकार सकते में हैं। बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बावजूद प्रदेश सरकार लॉकडाउन लगाने से हिचकिचाना जायज भी लगता है,चुनाव सिर पर हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तराखण्ड में लॉक डाउन लगाने का क्रेडिट जिला प्रशासन नैनीताल को मिलने जा रहा है। अब तक हल्द्वानी में कुल 25 माइक्रो कंटेन्मेंट जोन हो गए है। नैनीताल में जिला प्रशासन के द्वारा शनिवार को बाज़ार पूरी तरह से बंद रखने का फैसला लिया गया है। शनिवार को नैनीताल में 11 बजे तक अति आवश्यक सेवाओं के लिए ही दुकानें खोली जाएंगी।

हल्द्वानी में शनिवार को बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे। जिला प्रशासन नैनीताल ने हल्द्वानी शहर में शनिवार को पूर्ण साप्ताहिक बंदी का फैसला लिया है। अब शनिवार को हल्द्वानी शहर में ज़रूरी सामान की दुकानें सुबह 11 बजे तक ही खुलेंगी उसके बाद बाज़ार पूर्ण बंद रहेगा। बताया जा रहा है कि हल्द्वानी में कोविड-19 के बढ़ते मरीज़ों के मद्देनज़र ये फैसला लिया गया है। बता दें कि हल्द्वानी में साप्ताहिक बाज़ार बंद का दिन शनिवार ही निर्धारित है। लेकिन फिर भी बाज़ार में दुकाने खुली रहती हैं जो अब बंद रहेंगी।

सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया की व्यापारियों से चर्चा के बाद सहमति बन गई है। बंदी लगने से भीड़ कम होगी और कोरोना वायरस के मामले भी कम होंगें। साप्ताहिक बंदी का दिन शनिवार ही निर्धारित है। लेकिन फिर भी बाज़ार में दुकाने खुली रहती हैं जो अब बंद रहेंगी।

सोमवार को उत्तराखण्ड में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,295 नये मामले सामने आए है। साथ ही राज्य में 4 कोरोना मरीजों की इस दौरान मौत भी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को हल्द्वानी में दूध, दही, अखबार आदि की दुकानें सुबह 11 बजे तक खुली रहेंगी। वही गैस, मेडिकल, पेट्रोल पंप आदि दिन भर खुले रहेंगें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.