हल्द्वानी जमीन को लेकर की गई फायरिंग मामले में असलेह समेत 3 गिरफ्तार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

हल्द्वानी जमीन को लेकर की गई फायरिंग मामले में असलेह समेत 3 गिरफ्तार

देहरादून/हल्द्वानी

हल्द्वानी के आरटीओ रोड क्षेत्र में कल हुई फायरिंग की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है।

मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि जमीनी विवाद में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था, दोनों पक्षों में जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था ।

जिसके बाद कल ये फायरिंग की घटना हुई, पुलिस ने फायरिंग करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 3 अवैध असलहे भी बरामद हुए हैं, साथ ही पुलिस कर्मियों की लापरवाही का मामला सामने आने पर एसपी सिटी को पूरे मामले की जांच दी गई है और जांच के बाद अगर कोई भी पुलिसकर्मी दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

वही हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने भी 1 किलो से अधिक चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है पकड़ा गया तस्कर मुक्तेश्वर का रहने वाला है जो पहाड़ से चरस लाकर हल्द्वानी में सप्लाई करता था पुलिस पकड़े गए तस्कर के साथियों की तलाश में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.