देहरादून
पर्वतीय प्रदेश उत्तराखंड में 241 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद टोटल 58601 हुआ,जबकि 376 डिस्चार्ज भी हुए लेकिन आज 13 लोगो की मौत चिंताजनक है।
उत्तराखंड में आज भी कोरोना के मोर्चे पर राहत भरी खबर है। आज 241 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के साथ राज्य में आंकड़ा बढ़कर 58601 हो गया है। वहीं 13 मौतें चिंताजनक हैं। तथा 376 लोग आज डिस्चार्ज हुए हैं। राज्य में 5364 लोग अब तक विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं तथा
51876 रिकवर हुए है,946 लोगों की मृत्यु हुई है।
राज्य का रिकवरी रेट 88.50 है।
मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज 241 में कोरोना के मरीज मिले। आज अल्मोड़ा में 20, बागेश्वर में एक, चमोली में 7, चंपावत में 6, देहरादून में सबसे अधिक 90, हरिद्वार में 37, नैनीताल में 23, पौड़ी गढ़वाल में 7, पिथौरागढ़ में 15, रुद्रप्रयाग में तीन, टिहरी में 6, ऊधमसिंह नगर में आठ, उत्तरकाशी में 18 लोग संक्रमण के चपेट में आए हैं।