आस्था पथ पर पुलिस की पैनी नज़र से नही बच सकेंगें अपराधी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

आस्था पथ पर पुलिस की पैनी नज़र से नही बच सकेंगें अपराधी

गंगा के किनारे बनाये गए आस्था पथ पर घूमने वाले मनचलों, व आवारागर्दी करने वालों के विरुद्ध सुबह, दोपहर व शाम (तीनों समय ) लगातार गश्त करते हुए अभियान चलाकर कार्यवाही क्षेत्र में बुजुर्गों की सुरक्षा व महिलाओं के घूमने वाले स्थानों पर लगातार गश्त करने व संदिग्धों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा अभियान लगातार जारी रखने के लिए कहा गया है।
जिसके लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के निर्देशन में अलग-अलग तीन पुलिस टीम गठित की गई है।

1- चौकी त्रिवेणी घाट परिसर से साईं घाट मंदिर तक टीम में चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट, 2 पुरुष कांस्टेबल व महिला चीता के साथ
2- साईं घाट से आवास विकास द्वितीय गेट तक पुलिस टीम में एक महिला उप निरीक्षक मय चीता द्वितीय पुरुष व महिला चीता पंचम के साथ
3- बैराज गेट से आवास विकास द्वितीय गेट तक किया गया है

जिसकी टीमं में चौकी प्रभश्री के साथ IDPL चीता तृतीय ओर एक महिला कांस्टेबल हैं। क्षेत्राधिकारी एवम उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ऋशिकेश प्रभारी निरीक्षक द्वारा रुचि लेते हुए प्रत्येक टीम को सुबह दोपहर व सांय के समय आस्था पथ पर आम जनता घूमने हेतू निकलती जनता की सुरक्षा हेतु मार्ग पर गस्त कर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके साथ ही

स्कूल या कॉलेज की ड्रेस में मिलने वाले बच्चों के परिवारजनों को बुलवाकर व भविष्य में दोबारा ऐसा न करने की चेतावनी देकर उनके सुपुर्द करना,आस्था पथ पर धूम्रपान करने वाले व्यक्तियों का कोटपा अधिनियम के अंतर्गत चालान करना,आस्था पथ पर घूमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाकर उनका सत्यापन करने जैसे कार्य भी आस्था पथ पर ऋषिकेश पुलिस कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.