सिलेंडर फटा टुकड़ा उड़ा जा लगा महिला के ओर कुछ ही पल में हो गयी महिला की मृत्यु – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

सिलेंडर फटा टुकड़ा उड़ा जा लगा महिला के ओर कुछ ही पल में हो गयी महिला की मृत्यु

देहरादून
सिलेंडर फटने से महिला की मृत्यु लेकिन

वो किचन में नही बस अड्डे से उड़कर आया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 बजे होंगे कि एक जोरदार धमाका सुनाई दिया। कांच के शीशे टूटने की आवाज़ फिर एक महिला की चीख ओर भगदड़ का माहौल फिर किसी ने पुलिस को खबर की पुलिस और 108 एम्बुलेंस लगभग साथ ही पहुंचे ।

जी ठीक यही सब हुआ रायपुर विधान सभा के रायपुर रोड पर चुने भट्टे क्षेत्र में स्थित GMOU बस अड्डे पर ।

यही से गढ़वाल की वीआईपी लाइफलाइन कही जाने वाली विश्वनाथ सेवा का संचालन भी किया जाता है।
जीएमओयू बस अडंडे पर खड़ी बस नंबर यूके 09 PA-0862 का चालक राजेश सेमवाल छोटे सिलेंडर में खाना बना रहा था कि अचानक सिलेंडर में आग लग गई और जोरदार धमाके से सिलेंडर फट गया। धमाके से आसपास की बसों के शीशे टूट गए एवं सिलेंडर का एक टुकड़ा बस अड्डे के ठीक सामने गली में बैठी महिला गीता पांडे पत्नी स्वर्गीय राजेंद्र पांडे निवासी चुना भट्टा उम्र 59 वर्ष पर जा

लगा। टुकड़ा लगने से घायल हुई गीता पांडे को 108 की मदद से कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया। जहां पर चिकित्सक द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया गया। महिला के शव को उसके परिजन घर पर ले आए। हालांकि इस बीच पुलिस बल मौके पर उपस्थित था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.