देहरादून
एमडीडीए कॉलोनी डालनवाला क्षेत्र में डालनवाला जनकल्याण समिति ने 75 वीं स्वतंत्रता दिवस सादगी से मनाया गया।
आयोजक एवम समिति के अध्यक्ष टीटू त्यागी ने बताया कि इस मौके पर रविवार की अलसुबह ही क्षेत्र में झंडा यात्रा निकाली गई तत्पश्चात ध्वजारोहण किया किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पूर्व पार्षद एवम कांग्रेस की उपाध्यक्ष मूर्ति देवी और ओबीसी के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा ने ध्वजारोहण कर मौजूद लोगों को सम्बोधित किया। ध्वजारोहण के बाद मिष्ठान्न वितरण किया गया।इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव टीटू त्यागी, पार्षद प्रवेश त्यागी,पूर्व पार्षद आनंद त्यागी,सुखदेव शर्मा, एमपी चौहान,भीम सिंह करासी,नरेश नेगी,रानी,दीपक त्यागी,साहिल त्यागी आदि मौजूद थे।