एसएसपी योगेंद्र रावत ने ध्वजारोहण कर पुलिस कर्मियों को दिए सराहनीय सेवा चिन्ह व उपवा की ओर से पुलिस परिवार के लिए खेल और प्रतियोगिता आयोजित – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

एसएसपी योगेंद्र रावत ने ध्वजारोहण कर पुलिस कर्मियों को दिए सराहनीय सेवा चिन्ह व उपवा की ओर से पुलिस परिवार के लिए खेल और प्रतियोगिता आयोजित

देहरादून

पुलिस लाइन देहरादून में 75 वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा ध्वजारोहण कर पुलिस कर्मियों को दिए सराहनीय सेवा चिन्ह व उत्तराखंड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन (उपवा) की ओर से किया गया पुलिस परिवार के लिए खेल और प्रतियोगिताओ का आयोजन

75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसएसपी डॉ0 योगेंद्र सिंह रावत द्वारा पुलिस लाइन देहरादून में ध्वजारोहण किया गया, इस दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारी गणों को आजादी के लिए बलिदान हुए सभी महान महापुरुषों का स्मरण कराते हुए उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने व अपने दायित्वों का पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ निर्वहन करने का आह्वान किया गयाl
ध्वजारोहण कार्यक्रम के पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा विशिष्ट कार्यो के लिए उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह तथा सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह हेतु चयनित किए गए पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों को उत्कृष्ट/ सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। साथ ही उनसे भविष्य में भी इसी प्रकार से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपेक्षा की।
पुलिस लाइन में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सम्मानित किए गए अधिकारी कर्मचारियों का विवरण निम्नवत है।

कोविड-19 संक्रमण के दौरान चलाए गए अभियान “मिशन हौसला” हेतु सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह

1- शेखर चंद्र सुयाल, पुलिस उपाधीक्षक नगर
2- अनुज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक सदर
3- निरीक्षक ना0पु0 शिशुपाल सिंह नेगी
4- निरीक्षक ना0पु0 नदीम अतहर
5- निरीक्षक ना0पु0 रविंद्र शाह
6- उपनिरीक्षक ना0पु0 शिशुपाल राणा
7- उपनिरीक्षक ना0पु0 आशीष रावत
8- उपनिरीक्षक ना0पु0 दीपक सिंह पवार
9- हे0कां0 प्रो0 दिलीप सिंह
10- कांस्टेबल सुधीर सैनी
11- कॉन्स्टेबल सतीश कुमार

दूसरी ओर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन देहरादून में उत्तराखंड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन (उपवा) के अंतर्गत पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चों हेतु विभिन्न खेलो एवं प्रतियोगिताओं जैसे बच्चों हेतु बैलून गेम , रस्साकशी , रुमाल छू दौड़ , टीम गेम एवं महिलाओं हेतु मटका दौड़ , रस्साकशी म्यूजिकल चेयर आदि खेलो का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस परिवार की महिलाओं व बच्चों द्वारा बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपवा संयुक्त सचिव, श्रीमती लता रावत महोदया द्वारा की गई, प्रतियोगिता के दौरान संयुक्त सचिव द्वारा प्रतियोगियों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी जज्बे के साथ कठिनाइयों का सामना करने के लिए प्रेरित किया।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अथिति द्वारा पुरस्कृत किया एवं बधाई दी गई। कार्यक्रम में आयोजक कर्ता काजल आर्य एवं भावना पंत भी मौजूद रहे, उनके द्वारा भी सभी प्रतिभागियों को आगे भी इसी प्रकार खुशी के साथ जीवन का भरपूर आनंद लेने हेतु प्रेरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.