देहरादून/हरिद्वार
हरिद्वार जनपद के बहादराबाद थाना क्षेत्र स्थित अपने घर से लापता 22 वर्षीय कार्तिक नामक युवक का रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दादूपुर में भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा नेता के रॉयल गेस्ट हाउस से शव मिलने से हड़कंप मच गया।पुलिस की तहकीकात में अपहरण का मामला सामने आया है। युवक के परिजनों द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई थी कि फोन के माध्यम से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 70 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर आलाधिकारी पहुंच गए थे।
एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह का कहना है कि कार्तिक कुमार (22) कल अपने घर नहीं पहुंचा था। आज सुबह ही बहादराबाद थाने में परिजनों द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही थी। जांच के दौरान आज दिन में कार्तिक की माता द्वारा बताया गया कि कार्तिक के फोन से एक कॉल आई थी जिसमें 70 लाख की फिरौती मांगी गई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की कई टीमें लगाई गई थी। तभी सूचना मिली कि एक डेड बॉडी मिली है जिसकी पहचान कार्तिक के रूप में की गई है। मामला अपरहण का है इस मामले में कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।