देहरादून महानगर बस सेवा ने मुख्य सचिव से मुलाकात कर विक्रम टेम्पो के अवैध संचालन पर जताया विरोध

देहरादून

देहरादूंन महानगर सिटी बस सेवा ने मुख्य सचिव को ज्ञापन दिया जिसमें साक्ष्यो के साथ शिकायत की गई और कहा गया रोड सेफ्टी के मानकों के विपरीत किस तरह से टेंपो विक्रम सड़क पर स्टैंड बना कर अतिक्रमण कर संचालन कर रहे हैं। वहीं किस तरह ई-रिक्शा भी गजट नोटिफिकेशन का उल्लंघन कर मुख्य मार्गों पर ई-रिक्शा का संचालन कर रहे हैं।संस्था के अध्यक्ष विजयवर्धन ने आरोप लगाया कि यह सब पुलिस के संरक्षण में चल रहा है,क्योंकि पुलिस द्वारा हमें पहले भी सूचना के तहत बताया गया था कि हमारे द्वारा ना तो कोई टेंपो विक्रम को स्टैंड दिया गया है और ना ही हमें स्टैंड देने का अधिकार है ।

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव को फोटो के साक्ष्य के साथ जगह जगह बीच सड़क पर अतिक्रमण कर विक्रम टेंपो के अवैध संचालन की फोटो प्रति ,उच्च न्यायालय नैनीताल की आदेश की प्रति भी सौंपी जिसमें टेंपो विक्रम के फुटकर सवारी चढ़ाने उतारने पर रोक सुरक्षित होने को कहा है।ई-रिक्शा का गजट नोटिफिकेशन, टेंपो विक्रम का घंटाघर पर प्रतिबंधित गजट नोटिफिकेशन, पुलिस द्वारा टेंपो विक्रम के स्टैंड का निर्धारण ना होने की फोटो प्रति भी साथ में दी गई। वार्ता में मनमोहन बिष्ट एवं अनुज गोयल भी सिटी बस यूनियन से शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.