देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सूबे के जनपदों में विकास कार्यो की समीक्षा और शासन तथा जनपद के बीच में आवश्यक समन्वय स्थापित किए जाने के लिये प्रमुख सचिव / सचिव जनपद प्रभारी नामित किए गए है।

देहरादून

 

वीरवार को प्रदेश के सभी 13 जनपदों में विकास कार्यो की समीक्षा,शासन तथा जनपद के मध्य यथाआवश्यक समन्वय स्थापित किए जाने के उद्देश्य से प्रमुख सचिव / सचिव को निम्नानुसार जनपद प्रभारी नामित किये जाने का निर्णय लिया गया है।

आवंटित जनपद एवम जनपद हेतु प्रभारी प्रमुख सचिव / सचिव इस प्रकार हैं…

हरिद्वार प्रभारी आर. के. सुधांशु, प्रमुख सचिव, नैनीताल एल. फैनई, प्रमुख सचिव, टिहरी गढ़वाल सचिन कुर्वे सचिव, पिथोड़ागड़ रविनाथ रमन

सचिव,रूद्रप्रयाग के लिए

डा० आर० राजेश कुमार सचिव, देहरादून में नितेश कुमार झा सचिव, पौड़ी दिलीप जावलकर, सचिव, उधम सिंह नगर में डॉ बी.वी.आर.सी. पुरूषोत्तम सचिव, अलमोड़ा में डॉ पंकज कुमार पाण्डेय सचिव,चम्पावत में चन्द्रेश कुमार यादव सचिव, उतरकाशी में हरिचन्द्र सेमवाल सचिव, बागेश्वर में विनोद कुमार सुमन सचिव और चमोली में दीपेन्द्र कुमार चौधरी सचिव को जिला प्रभारी नामित किया गया है।

निर्देश में कहा गया है कि आप सभी से यह अपेक्षा की जाती है कि सभी जनपद प्रभारीगण अपने-अपने जनपद के सतत् सम्पर्क में रहेंगे, नियमित रूप से जिले का भ्रमण करेंगे तथा जनपद की विशिष्ट समस्याओं से शासन को अवगत करायेंगे। इसके अतिरिक्त शासन से निर्देश प्राप्त होने पर जनपद में होने वाली उच्चस्तरीय बैठकों में प्रतिभाग भी करेंगे। इन आदेशों का अनुपालन तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित किया जाय ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.