देहरादून मौसम विभाग ने उत्तराखंड को एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने से 31 जुलाई तक के लिए बारिश को झेलने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। हालांकि गुरुवार को प्रदेश के कुछ भागों में हल्की बारिश देखने को मिली, तो वहीं शुक्रवार यानी आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून के साथ कई जगह हल्की फुल्की बौछारें देखने को मिल रही हैं। बताते चलें कि उत्तराखंड मौसम विभाग द्वारा 31 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार देहरादून, नैनीताल और पौड़ी के साथ ही पर्वतीय क्षेत्र में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर और चमोली चार जिलों समेत कई अन्य क्षेत्रों में बारिश को लेकर येल्लो अलर्ट जारी किया गया है। अगले चार दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने से पर्वतीय क्षेत्र में भारी बारिश के चलते भूस्खलन होने के साथ ही तमाम सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की संभावना बनी हुई है। भारी बरसात के चलते प्रदेश की सड़कों को पहले ही काफी नुकसान पहुंच चुका है। जानकारी के अनुसार प्रदेश भर में 377 सड़कें बंद हुई थी जिसमें में गुरुवार देर शाम तक 124 सड़कें ही खुल पाई हैं।

देहरादून

मौसम विभाग ने उत्तराखंड को एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने से 31 जुलाई तक के लिए बारिश को झेलने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।

हालांकि गुरुवार को प्रदेश के कुछ भागों में हल्की बारिश देखने को मिली, तो वहीं शुक्रवार यानी आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

देहरादून के साथ कई जगह हल्की फुल्की बौछारें देखने को मिल रही हैं।

बताते चलें कि उत्तराखंड मौसम विभाग द्वारा 31 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार देहरादून, नैनीताल और पौड़ी के साथ ही पर्वतीय क्षेत्र में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

जबकि पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर और चमोली चार जिलों समेत कई अन्य क्षेत्रों में बारिश को लेकर येल्लो अलर्ट जारी किया गया है।

अगले चार दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने से पर्वतीय क्षेत्र में भारी बारिश के चलते भूस्खलन होने के साथ ही तमाम सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की संभावना बनी हुई है।

भारी बरसात के चलते प्रदेश की सड़कों को पहले ही काफी नुकसान पहुंच चुका है। जानकारी के अनुसार प्रदेश भर में 377 सड़कें बंद हुई थी जिसमें में गुरुवार देर शाम तक 124 सड़कें ही खुल पाई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.