डीआईजी प्रमोट होने के बावजूद दून एसएसपी अरुण मोहन जोशी अपने पद पर चार महीने ओर बने रहेंगे – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

डीआईजी प्रमोट होने के बावजूद दून एसएसपी अरुण मोहन जोशी अपने पद पर चार महीने ओर बने रहेंगे

देहरादून

प्रमोशन होने के उपरान्त भी अरूण मोहन जोशी बने रहेगे एसएसपी देहरादून

शासन द्वारा बडे स्तर पर पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण किये गए है।जिनमें से कुछ पुलिस अधिकारियों को प्रमोशन के बाद नियुक्ति दी गई है देहरादून में वर्तमान में कार्यरत अरुण मोहन जोशी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से उपमहानिरीक्षक के पद पर प्रमोशन प्राप्त हुआ है फिर भी शासन द्वारा अरुण मोहन जोशी के उल्लेखनीय कार्यों को देखते हुए उन्हें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के पद पर बने रहने के आदेश दिए गए हैं।। हालांकि इससे पहले भी कई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी प्रमोशन के बावजूद इसी प्रकारअपने पद पर रह चुके है। अरुण मोहन को जनपद देहरादून में बतौर पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के पद पर नियुक्त किया गया है। अरुण मोहन वर्ष 2006 के आई पी एस अधिकारी है। वे इससे पूर्व जनपद हरिद्वार में भी बतौर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अपनी सेवाएं दे चुके है । विगत महीनों में जनपद में घटित घटनाओं के अनावरण और जन समस्याओं के त्वरित निराकरण करने आदि कार्यों को देखते हुए शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है। इसके अलावा जनपद में अवैध खनन पर भी इनके द्वारा लगाम लगाई है।विशेष कार्यों में जनपद में राजपुर में क्रिकेटर अभिमन्यु ईश्वरन के घर घटित डकैती की घटना, प्रेमनगर में सर्राफा व्यापारी से दिन दहाड़े लूट की घटना,एटीएम लूट, कामना हत्याकांड,रिंकु हत्याकांड,चार करोड़ से अधिक की नशे के माल की बरामदगी, बसंत बिहार की डकैती आदि बहुचर्चित केसों का त्वरित अनावरण किया गया,उम्मीद की जा रही है किै इनकी पुनः नियुक्ति से क्राइम ओर भी कम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.