डीजीपी अशोक कुमार ने अखाड़ों के स्नान, यातायात तथा भीड़ प्रबन्धन की तैयारियों पर पुलिस व्यवस्था की समीक्षा की – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

डीजीपी अशोक कुमार ने अखाड़ों के स्नान, यातायात तथा भीड़ प्रबन्धन की तैयारियों पर पुलिस व्यवस्था की समीक्षा की

देहरादून

 

अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा आगामी महाकुम्भ मेले में अखाड़ों के स्नान हेतु आने व जाने के रास्तों, अखाड़ों के स्नानों का समय, यातायात प्रबन्धन तथा भीड़ प्रबन्धन के सम्बन्ध की गई तैयारियों को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग कर पुलिस व्यवस्था की समीक्षा की।

 

अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा निम्न बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिये गये-

👉कुम्भ में ड्यूटी हेतु सेक्टर ऑफिसर, जोनल ओफ्फिसरों की नियुक्ति को सुनिश्चित लिया जाए।

👉 कुम्भ मेला प्रारंभ होते ही समस्त अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का पैदल भ्रमंण करते हुए क्षेत्र के सम्बन्ध में समस्त जानकारी एकत्र कर अपने अधीनस्थ कर्मियों की मौके पर ही ब्रीफिंग कर लें |

👉8 अप्रैल को पुलिस महानिदेशक द्वारा समस्त कमियों की ब्रीफिंग की जाएगी जिसमे समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को अनपे क्षेत्र के बारे में पूरी जानकारी हो |

👉यातायात को सुचारू रूप से चलायमान रखने क लिए बाहरी राज्यों अथवा जनपदों से आने वाले बड़े एवं छोटे वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था पूर्व से ही सुनिश्चित कर ली जाए।

👉कुम्भ क्षेत्र में चलने वाले यात्री वाहनों यथा शटल बस/ऑटो के मार्ग एवं पार्किंग स्थल पूर्व से ही सुनिश्चित कर लिए जाएँ |

👉भीड़ प्रबन्धन हेतु कार्य योजना पहले से तैयार कर ली जाए। किसी भी दशा में भगदड़ से निपटने के लिए कार्य योजना पूर्व से ही सुनिश्चित हो |

👉Evacuation प्लान के सम्बन्ध में सभी को जानकारी होनी चाहिए ।

👉 अखाड़ों के स्नान पर्व के दौरान यात्रा मार्ग, समय आदि व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में पूर्व में ही समन्वय स्थापित कर आवशयक व्यवस्थाएं पूर्व से ही कर ली जाएँ |

👉 पैदल यात्रियों के लिए घाटों तक पहुँचने के लिए मार्ग व्यवस्था बनाये रखने के लिए बेरिकेड एवं अन्य संसाधन एवं मार्ग आदि की व्यवस्था पूर्व से ही सुनिश्चित कर ली जाये |

 

बैठक में वी मुरुगेशन, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था,संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, कुम्भ मेला, निलेश आनंद भरने, पुलिस उपमहानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, सुनील मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, कार्मिक, श्रीमती श्वेता चौबे, पुलिस अधीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.