डीआइजी भरणे ने ड्यूटी से गैरहाजिर पांच पुलिसकर्मी किए लाईन हाजिर,तीन होमगार्डों का रोका वेतन,बोले ड्यूटी के प्रति लापरवाह पुलिसकर्मी बख्शे नहीं जायेंगे

देहरादून/नैनीताल

पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं डॉ नीलेश आनंद भरणे ने ड्यूटी से गायब मिलने पर एक हेड कांस्टेबल और चार सिपाहियों को लाईन हाजिर कर दिया है। साथ ही तीन होमगार्डों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश भी दिए हैं।

जानकारी के अनुसार 12 मई की रात्रि लगभग 12 बजे पुलिस महानिरीक्षक डॉ. नीलेश आनन्द भरणें द्वारा सिटी कंट्रोल रूम के डयूटी चार्ट को लेकर हल्द्वानी क्षेत्र के थाना कोतवाली हल्द्वानी, मुखानी, बनभूलपरा की गस्त, पिकेट, पेट्रोलिंग आदि ड्यूटियों का औचक निरीक्षण किया।

डीआईजी ने ड्यूटी में सतर्क मिले पुलिस कर्मियों का उत्साह वर्धन किया।

ड्यूटी तैनाती के बावजूद एक हेड कांस्टेबल तथा 4 कास्टेबल को लाईन हाजिर कर दिया वहीं तीन होमगार्डों के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये।

लाइन हाजिर किए गए हेड कांस्टेबल संजीत राणा, कांस्टेबल विजय वर्मा चीता मोबाईल तिकोनिया से वर्कशाप लाईन पर अनुपस्थित पाए गए।

कांस्टेबल कमलेश नौला चीता मोबाईल बरेली रोड हाईवे पर भी अनुपस्थित थे। कांस्टेबल मौ० अजीम, का अरुण कुमार चीता मोबाईल रामपुर रोड सरगम टाकेज पर अनुपस्थित पाए गए।

पुलिस महानिरीक्षक डॉ नीलेश आनंद भरणे द्वारा अवगत कराया गया कि भविष्य में कही भी इस प्रकार की चैंकिग की जा सकती है। जो भी अधिकारी / कर्मचारी डयूटी के प्रति लापरवाही बरतेंगे उनके खिलाफ कार्यवाही की होगी।

इसके साथ ही उन्होंने होमगार्ड निर्मल, सरजीत सिंह, गोपाल राम का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिये। रात्रि में ड्यूटी चैक करने का दायित्व रात्रि अधिकारी का होता है लिहाजा वो भी जांच के दायरे में आ चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.