देहरादून
डीआईजी /एस एस पी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर ने थाना कैंट में थाना पेभारी के रूप में वाचक पुलिस कार्यालय संपूर्णानंद गैरोला को रिक्ति के सापेक्ष नियुक्त किया है। हालांकि पुलिस कार्यालय वाचक के रूप में मनोज असवाल को नियुक्त किया है जो अभी तक पुलिस के मांनवधिकार प्रकोष्ठ के प्रभारी थे।