इकत्तीस प्रशिक्षु आरक्षियों को ट्रेनिंग पूर्ण होने पर DIG/SSP जनमेजय ने दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ

देहरादून

प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 31 प्रशिक्षु आरक्षियों को प्रशिक्षण पूर्ण होने पर DIG/SSP जनमेजय ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

DIG/SSP जन्मेजय खण्डूरी द्वारा पुलिस लाइन देहरादून में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मृतक आश्रित सेवा नियमावली के अन्तर्गत विभिन्न जनपदों /वाहिनी से भर्ती आरक्षी नागरिक पुलिस तथा आरक्षी पीएसी के प्रशिक्षु आरक्षियों को उनका 9 माह का प्रशिक्षण समाप्त होने पर पद व गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए उन्हें पुलिस विभाग की मुख्यधारा में सम्मिलित किया।

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जन्मेजय खण्डूरी द्वारा मुख्यधारा में शामिल होने वाले प्रशिक्षु आरक्षियों को भविष्य में पूर्ण कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया गया। समारोह के दौरान DIG/SSP जन्मेजय खण्डूरी द्वारा प्रशिक्षण के दौरान बाह्य तथा अन्तः कक्ष में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को पुरस्कृत भी किया गया। पुलिस लाइन देहरादून में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिये विगत 14 जून 2021 को 31 रिक्रूट आरक्षियों (17 पुरुष, 14 महिलाओ) द्वारा प्रशिक्षण पूर्ण किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रशिक्षुओं को अन्तः कक्ष में भारतीय दण्ड विधान, दण्ड प्रक्रिया संहिता, साक्ष्य अधिनियम, विवधि अधिनियम, पुलिस और समाज, मानव व्यवहार, मनोविज्ञान तथा व्यक्तित्व विकास, अपराध शास्त्र व थाना अभिलेख, पुलिस संगठन , प्रशासन व पुलिस रेग्युलेशन तथा बाह्य कक्ष में पुलिस ट्रेनिंग, पदादी प्रशिक्षण, फील्डक्राफ्ट, शस्त्र प्रशिक्षण एवं शारीरिक प्रशिक्षण, शारिरिक शिक्षा, मोटर साइकिल का प्रशिक्षण, कम्प्यूटर का ज्ञान, योगा, व यूएसी का प्रशिक्षण दिया गया।

इसके अतिरिक्त अतिथि विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा प्राथमिक चिकित्सा, आपदा प्रबन्धन, अग्ऩि शमन एंव बचाव, विधि विज्ञान, तथा बम डिस्पोजल आदि विषयों पर व्याख्यान दिये गये।

पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं में अन्त कक्ष में प्रथम प्रशिक्षु महिला आरक्षी सन्दीप रानी,बाहय कक्ष में प्रथम प्रशिक्षु आरक्षी आशीष कुमार,
परेड कमाण्डर प्रशिक्षु आरक्षी शोभाषीश भट्ट,सर्वांग सर्वोत्तम कैडेट प्रशिक्षु आरक्षी अमित कुमार रहे।

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक यातायात, पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, नगर क्षेत्र के समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, अन्य अधिकारी, कर्मचारी तथा प्रशिक्षु आरक्षीयों के परिजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.