देहरादून/रामनगर
कॉर्बेट नेशनल पार्क समेत सभी पर्यटन जोन होली के दिन 18 मार्च रहेंगे बंद होंगे,ताकि जानवरों के आराम में खलल न होने पाए।
हुल्लड़ और रंगों के त्योहार होली पर हुड़दंग से वन्यजीवों के आराम में व्यवधान न हो तथा कर्मचारियों के भी अवकाश में रहने के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। कॉर्बेट प्रशासन की ओर से बंद की सूचना बुकिंग वेबसाइट में भी अपलोड कर दी गई है।
अवकाश पर पहुंचते हैं टूरिस्ट कॉर्बेट पार्क के ढिकाला, बिजरानी, ढेला, दुर्गादेवी व गिरिजा जोन में सफारी के लिए पर्यटक एडवांस में ऑनलाइन बुकिंग करते हैं।
होली पर अवकाश की वजह से कुछ लोग जंगल के शांत वातवरण में आराम करना चाहते हैं। वहीं होली पर शोर व हुड़दंग से जंगल को मुक्त रखने के मकसद से 18 मार्च को कॉर्बेट प्रशासन सभी जोन में डे विजिट व नाइट स्टे की सुविधा बंद रहेगी। जो पर्यटक एक या दो दिन पहले रात्रि विश्राम के लिए कॉर्बेट पहुंचे होंगे, वे भीतर ही रहेंगे।
सीटीआर के निदेशक राहुल ने बताया कि 18 मार्च होली के दिन पर्यटकों का प्रवेश बंद रखा गया है। दूसरी तरफ वन विभाग भी 18 मार्च को पर्यटन जोन में सफारी बंद रखेगा। 19 मार्च से पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो पाएगी।