देहरादून
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना कार्य जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार के नेतृत्व में निष्पक्ष एवं निर्विघ्न सम्पन्न हुआ, जिसके लिए जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्यों में तैनात अधिकारियों/कार्मिकों, पुलिस प्रशासन एवं कवरेज को पहुंचे मीडिया प्रतिनिधि सहित सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
हालांकि वीरवार को महाराणा प्रताप स्पोर्टस काॅलेज रायपुर में बनाए गए मतगणना स्थल पर प्रातः 8 बजे से मतगणना कार्य प्रारम्भ होने से पूर्व प्रातः 5 बजे मतगणना में लगे कार्मिकों का विधानसभावार रेण्डमाइजेशन किया गया था।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभावार बनाए गए मतगणना केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए मतगणना कार्यों का जायजा लेते हुए मतगणना केन्द्र के बाहर परिसर में अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतगणना परिसर में उपस्थित समस्त कार्मिकों, मीडिया प्रतिनिधियों, प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं सहित मतगणना परिसर में प्रत्येक व्यक्ति हेतु जलपान एवं भोजन व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे, जिसके क्रम में संबंधित नोडल अधिकारी द्वारा भोजन एवं जलपान की उचित व्यवस्था की गई।
राजधानी की हॉट 10 विधान सभाओं में जिला निर्वाचन अधिकारी बराबर नज़र रखे रहे जिससे मतगणना के दौरान किसी प्रकार के विवाद की नोबत नही आई। हरेक व्यक्ति ने जिम्मेदारी से काम किया।