Breaking…उत्तराखण्ड के निवर्तमान सीएम पुष्कर धामी ने राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपा,फिलहाल कार्यवाहक सीएम बने रहेंगे

देहरादून

उत्तराखण्ड प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

हालांकि राज्यपाल ने नये मुख्यमंत्री की नियुक्ति तक मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने को कहा है।

घटनाक्रम केअनुसार शुक्रवार दोपहर लगभग 1:30 बजे पुष्कर​ सिंह धामी ने उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत) से मुलाकात कर उन्हे अपना त्यागपत्र सौंपा।

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए नई सरकार बनने तक उनसे कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर बने रहने को कहा है। सीएम धामी के साथ इस मौके पर 4 कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज,अरविंद पांडे,गणेश जोशी और स्वामी यतीश्वरानंद मौके पर मौजूद थे।

बताते चलें कि हाल ही में 2022 को विधानसभा के लिए मतदान हुआ था।जिसकी मतगणना 10 मार्च यानी वीरवार को ही संपन्न हुई। मतगणना के उपरांत भाजपा ने बहुमत के बाद जादुई आकंड़े 36 से कही अधिक 47 सीटे लेकर फिर से सरकार बनाने के लिए बहुमत हासिल कर लिया है।यहां यह बात गौरतलब है कि हालांकि सीएम धामी खुद चुनाव हार गए है।

अब विधानसभा-2022 के लिए नवनियुक्त विधायकों को शपथ दिलाने के बाद विधिवत विधानसभा का गठन होना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.