उमेश शर्मा काऊ की जीत को उत्तराखण्ड के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने आगे बढ़के हाथों हाथ लिया और बधाई दे डाली। इसमे उन्होंने कोई पार्टी बंधन नही देखा और पार्टी प्रभारी का दायित्व भूल गए। उनके ट्विटर पर कांग्रेस आलाकमान को तुरन्त एक्शन लेना ही होगा।कब तक कांग्रेस ऐसे चाटुकारों को ढोएगी। जो वरिष्ठ नेता हीरा सिंह बिष्ट को भूल गए इससे लगता है खुद कांग्रेस के लोगो ने अपनी पार्टी को हरवाया है। तभी उनको साजिश के तहत 20 दिन पहले ही डोईवाला से रायपुर भेजा ताकि उनका राजनीतिक केरियर समाप्त हो जाये।