जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पिछड़े क्षेत्रों में शिविर की ज्यादा जरूरत…सिविल जज /सचिव नेहा कुशवाहा – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पिछड़े क्षेत्रों में शिविर की ज्यादा जरूरत…सिविल जज /सचिव नेहा कुशवाहा

देहरादून
सिविल जज सीडी/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नेहा कुशवाहा ने अवगत कराया है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के द्वारा आज इमारात ग्राम धूलकोट सेलाकुई देहरादून  में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों द्वारा अपने विभाग में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर चिकित्सकों की टीम द्वारा उपस्थित व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गयी, शिविर में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। शिविर में श्रम विभाग द्वारा 125 लोगों के पंजीकरण फॉर्म भरवाए गए, खादी ग्राम उद्योग द्वारा लोगों को स्वरोजगार की जानकारी दी गई,  समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था, दिव्यांगों, विधवा पेंशन संबंधी 25 लोगों के फॉर्म भरवाए गए, शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं पेंशन की जानकारी भी उपस्थित लोगों को दी गई। शिविर में  NALSA effective implementation of poverty Alleviation  Scheme 2015 , कानून की जानकारी दी गयी एवं पोक्सो एक्ट एवं एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं की जानकारी दी गयी।  कार्यक्रम में बाल अधिकार एवं शिक्षा का अधिकार घरेलू हिंसा संरक्षण, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.