सी एम त्रिवेंद्र ने किए 44 योजनाओं के शिलान्यास लोकार्पण – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

सी एम त्रिवेंद्र ने किए 44 योजनाओं के शिलान्यास लोकार्पण

देहरादून
सिविल जज सीडी/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नेहा कुशवाहा ने अवगत कराया है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के द्वारा आज इमारात ग्राम धूलकोट सेलाकुई देहरादून  में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों द्वारा अपने विभाग में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर चिकित्सकों की टीम द्वारा उपस्थित व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गयी, शिविर में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। शिविर में श्रम विभाग द्वारा 125 लोगों के पंजीकरण फॉर्म भरवाए गए, खादी ग्राम उद्योग द्वारा लोगों को स्वरोजगार की जानकारी दी गई,  समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था, दिव्यांगों, विधवा पेंशन संबंधी 25 लोगों के फॉर्म भरवाए गए, शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं पेंशन की जानकारी भी उपस्थित लोगों को दी गई। शिविर में  NALSA effective implementation of poverty Alleviation  Scheme 2015 , कानून की जानकारी दी गयी एवं पोक्सो एक्ट एवं एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं की जानकारी दी गयी।  कार्यक्रम में बाल अधिकार एवं शिक्षा का अधिकार घरेलू हिंसा संरक्षण, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। देहरादून/बागेश्वर
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा आज जनपद बागेश्वर में कुल 15806.01 लाख की 44 योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। जिसमें विधान सभा कपकोट के 18 एवं बागेश्वर की कुल 26 योजनाएें हैं। जिनमें 12141.40 लाख की कुल 25 योजनओ का लोकार्पण एवं 3664.61 लाख की 19 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। जिसमें उर्जा विभाग पिटकुल की 104 करोड़ की 132/33 केवी जीआईएस उप संस्थान बागेश्वर का भी लोकार्पण किया गया। उल्लेखनीय हैं कि जनपद बागेश्वर में निर्मित 132/33 केवी जीआईएस कुमांऊ की प्रथम उपसंस्थान हैं। उपसंस्थान के लोकार्पण के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र द्वारा इस बात पर बधाई दी गयी कि जनपद बागेश्वर का यह उपकेंद्र एक अनुरक्षण उपकेंद्र हैं जिसे रिमोर्ट कंट्रोल तकनीक से जोडा गया हैं, जिससे ने केवल बागेश्वर से बल्कि देहरादून से भी कंट्रोल किया जा सकेंगा। इस तकनीक से यह भी पता चल सकता हैं कि जनपद के किस क्षेत्र में विद्युत तार टूटे हुए हैं जिनका तत्काल रूप में सुधारीकरण किया जा सकेंगा। उन्हांंने कहा कि इस संस्थान के ऊर्जाकृत हो जाने से 132 केवी उपकेंद्र अल्मोंडा की अधिभारिता कम होगी साथ 33 केवी लाईनों की लंबाई कम हुई हैं, जिससे वर्शा एवं बर्फबारी के कारण ब्रेक डाउन में भी कमी आयेगी। उन्होंने कहा कि इसके संचालित होने से जनपदवासियां को लो-वोल्टेज से भी निजात मिलेगी साथ ही 24 घंट बिजली उपलब्ध हो पायेगी।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र द्वारा जनपद में नवनिर्मित बस अड्डे का भी शुभारंभ किया गया। शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री एवं परिहवन मंत्री यशपाल आर्या द्वारा बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री द्वारा जनपद अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम की एनआईसी एवं अल्मोड़ा प्रशासन द्वारा विकसित की गयी जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के पोर्टल का भी उद्घाटन किया गया। उल्लेखनीय हैं कि इससे श्रृद्धालओं को ऑनलाईन दान देने, अपनी सुविधा के अनुसार पूजा करने की तिथि, मंदिर, समय व पूजारी घर बैठे ही तय करने में सुविधा होगी इसके साथ ही भण्डारे आदि के लिए ऑनलाईन बुकिंग की भी की सकेगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि सरकार विगत तीन वर्षों से लगातार संतुलित विकास पर जोर दे रही हैं जिसमें दूरस्थ एवं पहाडी क्षेत्र का विकास करना सरकार की पहली प्राथमिकता हैं। उन्हांने कहा कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के फलस्वरूप आज उत्तराखंड में प्रति व्यक्ति आय लगभग 1 लाख 98 हजार तक पहुंच चुकी हैं जिसे सरकार निरन्तर बढाने की दिशा में कार्य कर रही हैं। उन्होंने स्थानीय औषद्यियां एवं फलों की खेती करने पर भी बल दिया। साथ ही बागेश्वर के कीवी उत्पाक कृशकों को बधाई देते हुए अन्य कृषकों से भी अपील की कि नई तकनीकि का समावेश करते हुए वे कीवी एवं सेब जैसे फलों का उत्पादन करें। उन्होंने कहा भारत में टन सेब की खपत के अनुरूप उत्पादन अतयंत नगण्य हैं अतः सभी को इस दिषा में सोचने की आवश्यकता हैं ताकि स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध हों और अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो सकें।
उन्होंने कहा कि जनपद बागेश्वर आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण जनपद हैं जिसमें सांस्कृति एवं ऐतिहासिक पहलुओं का उभारने की जरूरत हैं, इसके लिए सरकार ने प्रसिद्ध बागनाथ मंदिर से छडी यात्रा को भी शुरू किया है। उन्होंने कपकोट के विधायक बलवन्त सिंह भौर्याल की मांग पत्र पर कहा कि सरकार वर्श 2022 तक प्रत्येक गांव को सडक से जोडने की दिशा में कार्य कर रही हैं। क्षेत्रीय विधायक चन्दन राम दास द्वारा विभिन्न सिंचाई नहरों की मांग पर मुख्यमंत्री द्वारा सिंचाई मंत्री के साथ बैठक करते हुए विचार विमर्ष कर घोषणा करने का आश्वासन दिया गया साथ ही उन्होंने विकास खंड गरूड में ब्लॉक सभागार बनाने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री द्वारा अल्मोडा जनपद के जागेष्वर मंदिर की पेयजल योजना, जटगंगा के उद्गम स्थल को विकसित, जोगष्वर धाम के प्रवेश द्वार आरतोला का सौन्दर्यकरण तथा मोक्ष दाह हरति षव दाह प्रणाली का निर्माण, सीवर लाईन का निर्माण करवाने की भी घोशणायें की गयी।
इस अवसर पर परिवहन मंत्री यशपाल आर्या द्वारा जनपद बागेश्वर के लिए 5 बसों की संचालन की घोशणा की गयी, जो बागेश्वर से दिल्ली एवं देहरादून आदि क्षेत्र के लिए संचालित की जायेगी। उन्हांंने कहा कि सरकार का मुख्य ध्येय सूबे के दूरस्थ एवं पर्वतीय क्षेत्रों में बेहतर से बेहतर यातायात सुविधायें उपलब्ध कराना हैं। उन्हांने मुख्यमंत्री का आभार करते हुए कहा कि उनके निर्देषन में जनपद बागेष्वर में नव निर्मित 132/33 विद्युत उपग्रह का संचालन संभव हो सका हैं जिससे स्थानीय जनता को बेहतर विद्युत सेवायें एवं तकनीकि युक्त विद्युत उपग्रह उपलब्ध हो सका हैं।
इस अवसर पर विधायक चंदन राम एवं बलवन्त ंसिंह भौर्याल द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए अपने क्षेत्र के संबंध में विभिन्न मांग पत्र मुख्यमंत्री को प्रस्तुत कियें।
जिलाधिकारी रंजना राजगुरू द्वारा सीएम जनपद की ओर से हैलीपैड में स्वागत किया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद टम्टा, पूर्व विधायक शेर सिंह गढिया, अध्यक्ष जिला पंचायत बंसती देव, उपाध्यक्ष नवीन परिहार, अध्यक्ष नगर पालिका सुरेश खेतवाल, राज्य मंत्री शमशेर सतपाल, ब्लाक प्रमुख बागेष्वर पुष्पा देवी, गरूड हेमा देवी, कपकोट गोविन्द िंसह दानू, सचिव उर्जा राधिका झॉ, जिलाधिकारी अल्मोडा नितिन भौदरिया, महानिदेशक सूचना डॉ0 मेहरबान सिंह बिष्ट, पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल,सुरेश कांडपाल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.