हरिद्वार: डीएम सी रविशंकर ने बड़ी करवाई करते हुए, मछली पालन की आड़ में अवैध खनन करने वाले व्यक्ति पर 65 लाख 52 हजार 500 रूपये का जुर्माना अदा करने का नोटिस जारी किया है। एसडीएम लक्सर पूरण सिंह राणा व तहसीलदार की जांच कराने के बाद अवैध खनन करने की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद जिलाधिकारी ने जुर्माने की कार्रवाई अमल में लाई है।
बताते चले कि सतेंद्र कुमार पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम भारूवाला, जहसील लक्सर जिला हरिद्वार ने 23 मई 2020 को मछली पालन की अनुमति ली थी। मछली पालन के लिए तालाब की भूमि ली। सतेंद्र कुमार ने मछली पालन की आड़ में अवैध खनन करना शुरू कर दियार। तालाब की भूमि को खोंदकर माल बेचना शुरू कर दिया। इसी दौरान जिलाधिकारी सी रविशंकर को अवैध खनन की सूचना मिली। सूचना मिलने की डीएम सी रविशंकर ने बेहद की गोपनीय तरीके से जांच करने के आदेश एसडीएम लक्सर पूरण सिंह राणा को दिए।
एसडीएम लक्सर, तहसीलदार सुशीला कोठियाल व सीओ लक्सर ने अपनी जांच रिपोर्ट में 8250 घन मीटर अवैध खनन करने की रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की। जिलाधिकारी ने रिपोर्ट को देखने के बाद 6552500 रूपये के जुर्माने की राशि निर्धारित करते हुए सतेंद्र कुमार को नोटिस जारी कर दिया। कोरोना संक्रमण काल में जनता की सुरक्षा और व्यवस्था में जुटे जिलाधिकारी सी रविशंकर ने उत्तराखंड सरकार का राजस्व बढ़ाने के प्रयास में जुटे है। सरकार के निर्देशों के बाद खनन की अनुमति दे रहे है। लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए मछली पालन व तमाम कार्यो को संचालित करने की अनुमति प्राथमिकता पर दे रहे है।
जिलाधिकारी सी रविशंकर जनता को राहत प्रदान करने के लिए पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य कर रहे है। लेकिन ऐसे में कुछ लोग खनन व मछली पालन की अनुमति लेने के बाद अवैध खनन करने में जुटे है। ऐसे तमाम माफियाओं पर डीएम सी रविशंकर ने अपनी नजर तिरछी कर ली है। जल्द की कुछ बड़े खनन माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है।