.जनपद के 8 कन्टोन्मेंट क्षेत्र भी कोरोना फ्री क्षेत्र घोषित,अभी 33 और होने हैं.. – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

.जनपद के 8 कन्टोन्मेंट क्षेत्र भी कोरोना फ्री क्षेत्र घोषित,अभी 33 और होने हैं..

देहरादून
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु जनपद में प्रभावी सर्विलांस के साथ ही निरन्तर जागरूकता कार्यक्रम सम्पादित किए जाने के निर्देश समस्त उप जिलाधिकारियों को दिए।
उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत स्थित विभिन्न स्टॉक होल्डर्स, होटल, रेस्टोरेंट संचालकों, व्यापारियों के साथ निरन्तर सवांद बनाये रखते हुए उनके यहां कार्यरत कार्मिकों के साथ ही आने वाले आगन्तुकों को मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी का पालन करवाने हेतु व्यापारियों का सहयोग प्राप्त किया जाए।
जिलाधिकारी श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 150 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में ,वीरवार तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 15644 हो गयी, जिनमें कुल 13409 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 1693.व्यक्ति उपचाररत हैं।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम कारगी चांचक रोड निकट डाॅ बंगाली देहरादून, ग्राम आरकेडियाग्रान्ट के माजरा श्यामपुर, आई.एच.एम.गढी कैन्ट, लोअर नेहरूग्राम निकट हिम पुत्र गिम (नेहरूग्राम प्रा.स्वा. केन्द्र), केशव रोड लक्ष्मण चैक, 232 गढी कैन्ट, सचिवालय कालोनी केदारपुरम, 87 नई बस्ती नदी रिस्पना वर्कशाप में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाये जाने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त क्षेत्रों का 14 दिनों तक एक्टिव सर्विलांस किया गया। सर्विलांस के दौरान किसी भी व्यक्ति में कोविड-19 के लक्षण नही पाये गये तथा मुख्य चिकित्साधिकारी की संस्तुति पर इन 8 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त किया गया हैं। बाटते चलें कि अभी तक पूरे कोरोना काल के दौरान जनपद में 247 कंटेन्मेंट ज़ोन बनाये गए जिनमे अब मात्र 33 फिलहाल आस्तित्व में हैं।
जिला प्रशासन द्वारा होम क्वारेंनटीन किये गये व्यक्तियों की लगातार दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया जा रहा है वीरवर को जनपद में कुल 717 व्यक्तियों का दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया जबकि अब-तक कुल 83619 व्यक्तियों का दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया गया है। आगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा जनपद अन्तर्गत 42295 की सामुदायिक निगरानी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.