उत्तरांचल प्रैस क्लब का दीपावली महोत्सव सांस्कृतिक गतिविधियों के बीच संपन्न,जौनसारी लोकगायिका रेशमा शाह की प्रस्तुतियों ने झुमाया – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तरांचल प्रैस क्लब का दीपावली महोत्सव सांस्कृतिक गतिविधियों के बीच संपन्न,जौनसारी लोकगायिका रेशमा शाह की प्रस्तुतियों ने झुमाया

देहरादून

उत्तरांचल प्रेस क्लब में रविवार को दीपावली के उपलक्ष्य में दीपावली महोत्सव का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि मधु चौहान, अध्यक्ष, जिला पंचायत, देहरादून, योगेश भट्ट, सूचना आयुक्त, अजय ठाकुर समाजसेवी व प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कारकर्म का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने कहा कि मुझे गर्व है कि आज मैं दीपावली के इस समारोह में आपके समक्ष हूँ। दीपावली वह पर्व हमारे अद्वितीय संस्कृति, परंपरा और मंगलमयी ऊर्जा का महत्वपूर्ण प्रतीक है। दीपावली प्रारंभिक द्वादशी से लेकर नवमी तक धूमधाम से मनाया जाता है। जब हम सुंदर दीपकों की रौशनी की सजावट और आनंदमय खजाने के साथ अपनी जीवनशैली को जीते हैं।

दीपावली के माध्यम से हम अपने जीवन को रोशन करने के बारे में बात करते हैं। इसे भारतीय संस्कृति की विचारधारा, जीवन की विविधताओं के साथ खुशियों को साझा करते हुए हम अपनी ज़िन्दगी में उज्जवलता, प्रकाश और सत्य की प्राप्ति का संकेत मानते हैं।

सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने कहा कि दीपावली एक ऐसा पर्व है जहां सभी लोगों को एकजुट होने का अवसर मिलता है। हम सभी आपस में प्यार, सम्मान और एकजुटता के साथ मिलकर त्यौहार मनाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब मेरा अपना परिवार है।

उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने कहा कि दीपावली महोत्सव प्रेस क्लब परिवार के सदस्यों के आपसी मिलन का भी मौका है। उन्होंने मधु चौहान को संघर्षशील महिला बताते हुए उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। वहीं सूचना आयुक्त योगेश भट्ट की उपस्थिति को क्लब परिवार की ओर से सराहा और सभी को दीपावली की बधाई दी।

हंसा सांस्कृतिक ग्रुप ने इस अवसर पर हिंदी गढ़वाली,जौनसारी गीत, लोकगीत व लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए। जौनसारी लोकगायिका रेशमा, शाह, मधु नौटियाल, विपिन राणा आदि की प्रस्तुतियो ने समा बांध दिया

इस अवसर पर उत्तरांचल प्रेस क्लब की वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दरवान सिंह, संयुक्त मंत्री राजीव थपलियाल, कोषाध्यक्ष मनीष चंद्र भट्ट, संप्रेक्षक मनोज सिंह जयाडा, कार्यकारिणी सदस्य विनोद पुंडीर, फहीम तन्हा, मंगेश कुमार, राम अनुज, भगवती कुकरेती, प्रवीण बहुगुणा के साथ ही वरिष्ठ पत्रकार आरपी नैनवाल, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र आर्य, भूपेंद्र कंडारी, दर्शन सिंह रावत, पूर्व महामंत्री संजय घिल्डियाल, गिरिधर शर्मा, ओपी बेंजवाल व क्लब सदस्य दीपक फर्श्वान, विनोद मुशान, हरीश जोशी,वीके डोभाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.