देहरादुन
महाकाल के दीवाने संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सभी युवा वर्ग ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस पुण्य कार्य को अपना आशीर्वाद देने के लिए डॉक्टर मुकुल शर्मा एवं हरीश नारंग उपस्थित रहे।संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि सनथ के सदस्य लॉक डाउन शुरू होते ही बने कामो में जुट गए थे अब तक हम सबने सेकड़ो लोगोंको रसशन भोजन कराया है साथ ही जानवरो को भी चारा पट्टी की व्यवस्ज करवाई जा रही है।
संस्था के अध्यक्ष रोशन राणा , मोतीलाल दीवान , हेमराज , राकेश आनंद , सचिन आनंद , हर्ष सूरी , दीपक जेठी ने रक्त दान किया व अन्य कार्यकर्ता भी शामिल रहे।
रक्तदान करने का उद्देश्य समाज में एक संदेश पहुंचाने का कार्य था जिससे युवा वर्ग इस संकट की घड़ी में रक्त दान करें।