कोरोना से फाइट को राजधानी के डीएम ने बनाये नोडल अधिकारी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

कोरोना से फाइट को राजधानी के डीएम ने बनाये नोडल अधिकारी

देहरादून
कोरोना वायरस कोविड-19 की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण तथा लाॅक डाउन के दौरान जनपद में विभिन्न आवश्यक सेवाओं को सुचारू रखने हेतु जिला प्रशासन द्वारा प्राथमिकता से कार्यों का सम्पादन किया जा रहा है तथा जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न सेवाओं हेतु नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत लाॅक डाउन के दौरान राहत शिविरों के प्रभावी संचालन एवं पर्यवेक्षण हेतु विक्रम सिंह परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण तथा राजेन्द्र सिंह रावत जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इसी क्रम में विभिन्न रैपिड रिस्पांस टीम/ब्लाक रिस्पांस टीम (आर.आर.टी/बी.आर.टी) के मध्य एवं इन टीमों का कंट्रोलरूम से समन्वय हेतु प्रदीप पाण्डे, जिला विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत जनपद देहरादून क्षेत्रान्तर्गत बनाये गये Dedicated Covid-19 Management अस्पताल की Preparedness के लिए बीर सिंह बुदियाल अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ देहरादून, राधास्वामी सत्संग व्यास, कालिका मन्दिर समिति, संजीव गुप्ता मन्नूगंज, पीआरडी हितकारी संगठन, अग्रवाल चेरिटेबल ट्रस्ट, लोकायुक्त कार्यालय, गीताभवन, गुरूद्वारा कांवली रोड, दून विश्व विद्यालय, अध्यक्ष सर्राफा मण्डल/मनभावन, शिव मन्दिर झण्डा बाजार, विकास अग्रवाल एवं जुनैद अक्तर द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये। जनपद में कुल 8402 भोजन पैकेट वितरित किये गये, जिनमें 2 वरिष्ठ नागरिक, 10 विद्यार्थी सरस्वती विहार एवं जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जैसे, निकट कैन्ट बार्ड में 1000, चक्खुवाला में 400, इन्दिरा कालोनी में 400, निकट धारा चॉकी में 200, अनिकेत विहार में 80 महालक्ष्मी पुरम में 100, चकशाह नगर में 600, दीपनगर में 400, तरला अधोईवाला में 150, एकता विहार में 170, नत्थनपुर में 80, केदारपुरम में 120, चन्द्रबनी में 280, वाल्मिकी बस्ती 260, ट्रांस्पोर्टनगर में 320, ओगल भट्टा में 170, गोविन्दगढ में 400, प्रकाशनगर में 560, ब्रहा्रमणवाला में 400, कोटरा संतोर में 200, नन्दा की चैकी में 260, पटेलनगर में 600, नई बस्ती कांवली रोड में 300, परेड ग्राउण्ड में 80, जाखन में 50, ओमकार रोड में 10, सेलाकुई में 300, ऋषिकेश में 500 व्यक्तियों को भोजन के पैकैट उपलब्ध कराये गये।
इसके साथ ही जिला प्रशासन देहरादून को आॅनलाईन ‘‘दून हैप्पी मील्स’’ के द्वारा सहयोग प्रदान करते हुए श्री शैलेश कुमार वर्मा, उज्जवल कोआपरेटिव सोसायटी किशननगर द्वारा 50 अन्नपूर्णा पैकेट तथा 100 भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 2819 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी, देहरादून सदर में 400 पैकेट एवं ऋषिकेश में 100, पैकट गुरूकुल पौधा में 120, एस.एच.ओ क्लेमेन्टाउन को 150 पैकेट इसके अतिरिक्त कर्नल पट्टू नन्दा की चैकी द्वारा जिला प्रशासन से 140 अन्नपूर्णा पैकेट क्रय कर अपने आवास के समीप निवासरत निर्धन परिवारों में वितरित किये गये। जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि विभिन्न संस्थाओं एवं व्यक्तियों द्वारा जिला प्रशासन को अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए खाद्य सामग्री के पैकेट जैसे टीएचडीसी ने ऋषिकेश में 700, एसडीएम डोईवाला ने 398, निरंकारी मिशन मसूरी द्वारा मसूरी में 100 पैकेट, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी द्वारा मसूरी में 50, मिशन न्यू इण्डिया द्वारा देहरादून में 30 पैकेट, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी द्वारा 300 पैकेट, श्रीमती गरिमा राॅकोली द्वारा देहरादून में 67 पैकेट तथा इसके अतिरिक्त जनपद के विभिन्न स्थानों 264 पैकेट वितरित किये गये। इसी क्रम में पूर्ति विभाग द्वारा मूल्य नियंत्रण एवं सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) बनाये रखने हेतु आलू एवं प्याज के पैकट ( 2 किलो आलू एवं 1/2 किलो प्याज) तैयार किये गये, जिनको आज जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित विभिन्न 70 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम से 2000 पैकेट विक्रय किया गया।
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत प्रतिदिन उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक-एक कोरोना वाॅरियर को चुना जायेगा,1 अपरेल के सिविल सोसायटी से कोरोना वाॅरियर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ देहरादून तथा शासकीय विभाग से कोरोना वाॅरियर गणेश कण्डवाल, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी देहरादून को चुना गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.