जमात मरकज़ में गए लोगो को अपनी जानकारी देनी चाहिये..डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

जमात मरकज़ में गए लोगो को अपनी जानकारी देनी चाहिये..डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार

डेहरादून
अशोक कुमार, महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखंड ने बताया कि प्रदेश के समस्त तबलीगी जमात मरकज़ पर गए और आए लोगों से अपील की जा रही है कि वो स्वयं पुलिस या प्रशासन के पास आकर जानकारी देनी चाहीये।
दिल्ली के निजामुद्दीन मामले में उन्होंने बताया कि मजलिस जमात के दौरान हमारे प्रदेश के लगभग 26 लोगों को अब तक ट्रेस किया गया है जिनकी लोकेशन अभी तक दिल्ली में ही है । हम प्रयास कर रहे है कि 1 जनवरी से उत्तराखंड के बाहर जमात में गए या आए या लोगो को चिन्हित किया जा सके इनकी सूची बनाने पर लगभग 713 लोग चिन्हित हुए हैं। वेसे भी 28 दिनों में कवारन्टीन किया जाना ज्यादा जरूरी है। फिलहाल इनमें से बिजनौर से श्रीनगर गए 5 लोग भी हैं जिन पर मुकदमा किया जा रहा है ,ऐसे ही उधम सिंह नगर के कुछ लोगों पर भी मुकदमा किया गया है । जो लोग प्रदेश के बाहर गए हैं उनको हर हाल में प्रशासन के पास आकर बताना चाहिए अन्यथा उनको मुकदमें के लिए तैयार रहना होगा और पकड़े जाने पर गिरफ्तारी भी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.