देहरादुन
उत्तराखण्ड के देहरादून में रेबल ग्रुप (रॉयल बाइकर्स एनफील्ड लीजन) रॉयल एनफील्ड राइडर्स की आपातकाल बैठक की गई जिसमें कहा गया कि विश्वव्यापी कोरोनावायरस से जूझ रहे भारत देश में भी तेजी से फैल रहा है जिसके लिए देहरादून में रेबल ग्रुप द्वारा शहर के कुछ जगहों पर वॉलिंटियर तैनात किये जा रहे हैं !
जिसमें किसी भी प्रकार की दवाइयां व राशन सामग्री व किसी भी प्रकार की समस्या के लिए अपने एरिया से रेबल के वॉलिंटियर्स से संपर्क किया जा सकता हैं इस आपातकालीन स्थिति में सभी एक जुट होकर कोरोना का मुकाबला करने को तैयार हैं। बताते चले कि ये ग्रुप सामाजिक कार्यो में हमेशा अग्रणीय भूमिका निभाता रहा है।हाल ही मे इसके सदस्यों ने पिछले कुछ महीनों से हर सन्डे को स तलादेवी मन्दिर के नीचे स्थित नदी को।साफ करने का फेसला किया है । ओर लगातार इसकी मोनिटरिंग की जा रहींहै जिदके लिए केंटोनमेंट बोर्ड से भी मदद ली जा रही है। कोरोना से लड़ने के लिए निम्न लोगो को अलग अलग जिम्मेदारी दी गईं हैं..
1. निशांत: आईएसबीटी : 9811890896
2. ऋतुराज: प्रेम नगर :7579210382
3. राहुल बक्शी: बिंदाल पुल, गोविंदगढ़
4. अभिनव सिंह. : रायपुर जोगीवाला
5. शशांक शुक्ला: प्रेम नगर
6. साजन दीप: श्यामपुर,ठाकुरपुर
7. शुभम: जीएमएस रोड, लक्ष्मण चौक
8. तुषार कोठियाल: गुजराडा, आईटी पार्क
9. अर्चित उनियाल: आईटी पार्क सहस्त्रधारा रोड
10. अमित सानेवाल: कावली रोड, पटेल नगर 8218656621,
11. सागर चड्डा: क्लेमेनटाउन
12. पंकज बोहरा: जॉली ग्रांट, डोईवाला, भानियावाला
13. हनी सैनी: बंजारावाला
14. हर्षित चौहान: विद्या विहार, कारगी
15. तरुण अग्रवाल: राजपुर रोड़