सभी चैक पोस्ट पर चेकिंग और शांतिपूर्ण मतदान करने में बाधक लोगो पर नजर रखे डीएम…गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

सभी चैक पोस्ट पर चेकिंग और शांतिपूर्ण मतदान करने में बाधक लोगो पर नजर रखे डीएम…गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार

देहरादून

गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में पुलिस उपमहानिरीक्षक, आबकारी आयुक्त, ड्रग्स कन्ट्रोलर, जी.एस.टी आयुक्त, एवं पुलिस अधीक्षक इन्टेलीजेन्स के साथ आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब, ड्रग्स, अवैध धन, अंवाछित शस्त्र आदि की धरपकड़ हेतु संयुक्त रूप से छापेमारी कराये जाने संबंधी विस्तृत चर्चा की गई।

आयुक्त ने सभी जिलाधिकारियों को जनपद में संयुक्त टीमों का गठन कर अवैध शराब, ड्रग्स, धन एवं अवैध शस्त्रों की धरपकड़ हेतु छापेमारी करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने अन्र्तराज्य चैक पोस्टों पर विशेष चौकसी वरतते हुए ऐसे कृत्यों पर रोक लगाये जाने के संयुक्त प्रयास किए जाने पर बल दिया, उन्होंने बताया कि निकट समय में राज्य में विधानसभा सामान्य निर्वाचन की गतिविधियाँ चलाई जाएगी।

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप अभी से चैक पोस्टों पर अवैध शराब, ड्रग्स, धन एवं अवैध शस्त्रों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जाना आवश्यक है। जिससे विधानसभा निर्वाचन की स्वतन्त्रता, निष्पक्षता और पारदर्शिता बनी रहे। इसके लिए आयुक्त गढ़वाल ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपराधिक प्रवृत्ति के ऐसे लोगों पर भी नजर रखें जो प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष तरिकों से चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं अथवा शांतिपूर्ण मतदान व्यवस्था में बाधक बन सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.