क्वारंटाइन सेंटर को लेकर विरोध नही प्रशासन पर भरोसा रखो….टीटू त्यागी

देहरादून
आज़ाद नगर में क्वारंटाइन सेंटर खोले जाने को लेकर विरोनेध में उतरे छेत्रवासिओं को सलाह दी कि प्रशासन गलत नही करेगा।

आज़ाद नगर व आसपास के क्षेत्रों में लोट रहे प्रवासियों के लिए
प्रशासन क्वारंटाइन केंद्र बना रहा है जिसके लिए सभी व्यवस्थाओं से सुसज्जित होटल या एडुक्सशन इंस्टिट्यूट की तलाश जारी है। इसको लेकर प्रशासन द्वारा नियुक्त की गई एम एमडीडीए की संयुक्त सचिव मीनाक्षी पेटवाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जो कि आज सड़ नगर के आसपास के इस तरह के
आज़ाद नगर व आसपास के क्षेत्रों में लोट रहे प्रवासियों के लिए
प्रशासन क्वारंटाइन केंद्र बना रहा है जिसके लिए सभी व्यवस्थाओं से सुसज्जित होटल या एजुकेशन इंस्टिट्यूट की तलाश जारी है। इसको लेकर प्रशासन द्वारा नियुक्त की गई एम एमडीडीए की संयुक्त सचिव मीनाक्षी पेटवाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जो कि आज आज़ाद नगर के आसपास के इस तरह के शिक्षा संस्थानों और गेस्ट हाउस वगेरह के लिए सम्भावनाएं तलाश के लिए निकली लेकिन आज़फ़ नगर के चुना भट्टे में गेम विला ओर सन्डे बाजार में आसपास केलोग पहुंच गए और विरोध करने लगे।लेकिन मोके पर पहुंचकर कोंग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिब एवम क्षेत्र के पूर्व पार्षद टीटू त्यागी ने प्रशासन और क्षेत्र के लोगो के मध्यस्थता कर मामले को अति संवेदनशील बताया ओर कहा कि यदि प्रवासी लोगू के लिए सेंटर बनाया जा रहा है तो हमको बिरोध के बजाए सहयोग करना चाहिए।इस मौके पर शाहनवाज, शहजाद,अशरफ,शफीका,ज़ाहिद आदि के साथ क्षेत्रीय लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.