देहरादून
उत्तराखण्ड राज्य में अभी तक कोरोना के 68 नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 469 तक पहुंच गई है। हालांकि मंगलवार को 401 थी।
अगर जिलेवार बात करें तो
टिहरी में 27, पौड़ी गढ़वाल में 13, ऊधमसिंह नगर में 7, हरिद्वार में 5, अल्मोड़ा में 6, देहरादून में 4, नैनीताल में 3 और पिथौरागढ़ में 3 रोगी मिले हैं।यहाँ गोर करने वाली बात ये भी है कि मंगलवार को नैनीताल में 136 थे और देहरादुन में 74 ओर आज नैनीताल में 3 ओर देहरादुन में मात्र 4 रह गए।