भ्रामक प्रचार या भ्रामक खबरे न फैलाएं,मौसम को लेकर प्रतिदिन रेगुलेटरी मीटिंग के आधार पर जारी होती है..आपदा प्रबंधन – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

भ्रामक प्रचार या भ्रामक खबरे न फैलाएं,मौसम को लेकर प्रतिदिन रेगुलेटरी मीटिंग के आधार पर जारी होती है..आपदा प्रबंधन

देहरादून

उत्तराखंड के चार जनपदों चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग तथा उत्तरकाशी में 3000 मीटर से ऊपर के क्षेत्रों में हिमस्खलन (एवलांच) की low category की संभावना की चेतावनी के संदर्भ में आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि डीजीआरई चंडीगढ़ द्वारा क्षेत्र विशेष की बर्फबारी,मौसम आदि की रेगुलर मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाती है तथा उक्त तथ्यों के आधार पर दैनिक चेतावनी जारी की जाती है।

इस संबंध में अपील की गई है कि किसी प्रकार की अफवाहें या भ्रामक खबरें ना फैलाएं जाए |

Leave a Reply

Your email address will not be published.