देहरादून
देहरादून में बार एसोसिएशन के चुनावी मैदान में इस बार 37 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। नामांकन दाखिल करने वाले किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया।
आज से नामांकन पत्रों की जांच शुरू होगी। 28 फरवरी को चुनाव होंगे। अध्यक्ष पद पर तीन और सचिव पद पर 11 प्रत्याशियों में टक्कर होगी। इस बार अध्यक्ष पद पर रोचक मुकाबला होने की उम्मीद है।
चुनाव अधिकारी व वरिष्ठ अधिवक्ता एलबी गुरुंग, दीपक आहलुवालिया और एसएस मेहरा ने बताया कि बीते मंगलवार को बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों के लिए नामांकन भरे गए थे। बुधवार को नाम वापस लेने का दिन नियत था परंतु किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन वापस नहीं लिया।
ऐसे में फिलहाल चुनाव मैदान में कुल 37 प्रत्याशी हैं। अब प्रपत्रों की जांच के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। 28 फरवरी को मतदान होगा और एक मार्च को मतगणना कर परिणाम घोषित किया जाएगा।
इसी के साथ कोर्ट परिसर में चैंबर में जाकर प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान कर विजयी बनाने की अपील भी शुरू कर दी है।
इन्होंने किया अध्यक्ष पद पर नामांकन…अधिवक्ता आलोक घिल्डियाल, अनिल कुमार शर्मा और राजीव शर्मा बंटू।
उपाध्यक्ष पद के लिए अल्पना जेदली, भानू प्रताप सिसोदिया,मनविंदर सिंह रावत, पारितोष बडोनी, विजय कुमार नौटियाल, विनोद कुमार सागर,सचिव पद पर अजय बिष्ट, अनिल पंडित, आशुतोष गुलाटी, दीपक कुमार-1, मंजीत सिंह रौथाण, प्रकाश टी पाल, राजबीर सिंह बिष्ट, प्रकाश कुमार, रणदीप सिंह ग्रेवाल, रविंदर कुमार चौहान, शंभू प्रसाद ममगाईं संयुक्त सचिव पद पर अनिल सिंह बिष्ट, कपिल अरोड़ा, कुलदीप कुमार, संजय कुमार कार्यकारिणी सदस्य(10) राहुल अमोली,राम सूरत ठाकुर, सुनीता रानी, कार्यकारिणी सदस्य (7) दीपक कुमार त्यागी कार्यकारिणी सदस्य (3 ) अजय कुमार, बलबीर चौहान वहीं संप्रेक्षक के पद पर जितेंद्र सिंह भंडारी, ललित भंडारी, प्रभाकर कुमार, राजीव कुमार रोहिल्ला और लाइब्रेरियन के लिए आरएस भारती,सुभाष परमार नामांकन किया है।