देहरादून
दूंन के विकासनगर सर्किल से खोए पंद्रह लाख की कीमत के 72 मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में जनपद मे खोये गये मोबाइलो की बरामदगी हेतु अभियान गतिमान है। जिसमें पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में विकासनगर सर्किल में खोये गये मोबाईल फोनो की बरामदगी हेेतू विकासनगर सर्किल में गठित सर्विलांस टीम द्वारा कडी मेहनत व सर्विलांस के माध्यम से , हरियाणा, दिल्ली व उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड आदि राज्यों से विकासनगर,सहसपुर, सेलाकुई क्षेत्र से खोये गये कुल 72 स्मार्ट मोबाईल फोन बरामद किये गये। बरामद किये गये सभी 72 स्मार्ट मोबाईल फोन को उनके स्वामियों के सुपुर्द किये गये। अपने खोये गये मोबाईल फोन को वापस पाने पर उनके स्वामियों द्वारा पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुये धन्यवाद व्यक्त किया गया तथा उपरोक्त सराहनीय कार्य की स्थानीय जनता द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।
72 स्मार्ट फोन
कीमती 15,00000/- लगभग (पंद्रह लाख रुपए)
इससे पूर्व भी विभिन्न तिथियों पर सर्विलांस टीम द्वारा लगभग 300 फोन उनके स्वामियों को दिए जा चुके हैं*L