दून रेलवे स्टेशन बनेगा 550 करोड़ से वर्ल्ड क्लास,13 मंजिला बिल्डिंग में होंगे आवास, पार्किंग,फ़ूड आउटलेट,किड्स जोंन शॉपिंग काम्प्लेक्स

देहरादून

उत्तराखण्ड की राजधानी का एकमात्र रेलवे स्टेशन के मॉडल पर मंथन रेलवे बोर्ड के अतिरिक्त सदस्य ओपी सिंह की अध्यक्षता में शनिवार दून रेलवे स्टेशन पर बैठक हुई,बैठक में स्टेशन के रोड मैप पर चर्चा की गई।

प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि एमडीडीए के साथ मिलकर आरएलडीए 3 से 4 महीने के अंदर दून रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास शुरू हुआ, रेलवे स्टेशन पर 13 मंजिला बिल्डिंग तैयार होगी जिसमें आधुनिक पार्किंग, आवासीय परिसर, फूड आउटलेट किड्स जोन और शापिंग कॉम्पलेक्स होंगे। इसके लिए लिए 125 करोड़ और कॉमर्शियल डेवलपमेंट के लिए 400 करोड़ की व्यवस्था होगी।

दून रेलवे स्टेशन में प्रवेश और निकास के लिए वर्तमान यातायात समस्याओं को दूर किया जाएगा।इसके लिए स्टेशन पर दो गेट विकसित किए जाएंगे, वही एक अत्याधुनिक रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट भी यहां प्रस्तावित आगंतुक हाई राइजिंग टावर के ऊपर रेस्टोरेंट से लगभग एक घंटे में पूरे दून घाटी के 360 डिग्री वर्ड आई व्यू का आनंद ले सकते हैं।

दून रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन की तरह डेवलप किया जाना है। एमडीडीए और रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) के अधीन करीब 550 करोड़ रुपये की लागत से होने जा रहे पुनर्विकास के लिए रेलवे बोर्ड, आरएलडीए और मुरादाबाद मंडल के अधिकारियों की बैठकों का दौर शुरू हो गया है।

अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन एवं आसपास के क्षेत्र का इंस्पेक्शन कर लिया है और रोड मैप पर चर्चा जारी है।मौके पर बताया गया कि तीन महीने बाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का काम शुरू हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.