कांग्रेस सेवादल की सरकार द्वारा पुलिस कर्मियो के ग्रेड पे में कमी के विरोध में काशीपुर से शुरू देहरादून में खत्म हुई शवयात्रा

देहरादून

 

उत्तराखंड सरकार द्वारा पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे में कमी करने के आदेश विरोध में उत्तराखंड कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी के नेतृत्व में काशीपुर से मुख्यमंत्री शव यात्रा का आयोजन किया गया । जो कि काशीपुर से जसपुर से लालढांग कोटद्वार हरिद्वार लक्सर रुड़की हरिद्वार ऋषिकेश डोईवाला उसके पश्चात देहरादून पहुंची देहरादून पहुंचने पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से देहरादून के समस्त पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा पैदल मार्च हाथीबड़कला पुलिस बैरिकेडिंग तक निकाला गया पुलिस बैरिकेडिंग पर राज्यपाल की एडीसी सविता डोभाल ने राज्यपाल की तरफ से ज्ञापन प्राप्त किया। ज्ञापन में बताया गया जो पुलिसकर्मी महामारी के समय 24:00 24 घंटे अपनी ड्यूटी पर तैनात थे जिन्हें प्रधानमंत्री द्वारा करोना योद्धा की उपाधि से नवाजा गया उनके वेतन में कटौती करना उनके साथ गद्दारी करने के बराबर है और उनके परिवारों के साथ विश्वासघात है अगर 30 दिन के अंदर राज्य सरकार इस संदर्भ में कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है तो कांग्रेस सेवा दल द्वारा और अधिक मजबूती के साथ आंदोलन चलाया जाएगा।

 

ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से उत्तराखंड कांग्रेस महासचिव विजय सारस्वत महानगर देहरादून कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा प्रदेश महासचिव सेवादल नीरज त्यागी पीयूष गोड राजकुमार यादव किशन लाल ललित थपलियाल अशोक मल्होत्रा अध्यक्षय यंग बिग्रेड अजय किशोर भंडारी व सैकड़ों कांग्रेस के कांग्रेस सेवा दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.