कांग्रेस सेवादल की सरकार द्वारा पुलिस कर्मियो के ग्रेड पे में कमी के विरोध में काशीपुर से शुरू देहरादून में खत्म हुई शवयात्रा – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

कांग्रेस सेवादल की सरकार द्वारा पुलिस कर्मियो के ग्रेड पे में कमी के विरोध में काशीपुर से शुरू देहरादून में खत्म हुई शवयात्रा

देहरादून

 

उत्तराखंड सरकार द्वारा पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे में कमी करने के आदेश विरोध में उत्तराखंड कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी के नेतृत्व में काशीपुर से मुख्यमंत्री शव यात्रा का आयोजन किया गया । जो कि काशीपुर से जसपुर से लालढांग कोटद्वार हरिद्वार लक्सर रुड़की हरिद्वार ऋषिकेश डोईवाला उसके पश्चात देहरादून पहुंची देहरादून पहुंचने पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से देहरादून के समस्त पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा पैदल मार्च हाथीबड़कला पुलिस बैरिकेडिंग तक निकाला गया पुलिस बैरिकेडिंग पर राज्यपाल की एडीसी सविता डोभाल ने राज्यपाल की तरफ से ज्ञापन प्राप्त किया। ज्ञापन में बताया गया जो पुलिसकर्मी महामारी के समय 24:00 24 घंटे अपनी ड्यूटी पर तैनात थे जिन्हें प्रधानमंत्री द्वारा करोना योद्धा की उपाधि से नवाजा गया उनके वेतन में कटौती करना उनके साथ गद्दारी करने के बराबर है और उनके परिवारों के साथ विश्वासघात है अगर 30 दिन के अंदर राज्य सरकार इस संदर्भ में कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है तो कांग्रेस सेवा दल द्वारा और अधिक मजबूती के साथ आंदोलन चलाया जाएगा।

 

ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से उत्तराखंड कांग्रेस महासचिव विजय सारस्वत महानगर देहरादून कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा प्रदेश महासचिव सेवादल नीरज त्यागी पीयूष गोड राजकुमार यादव किशन लाल ललित थपलियाल अशोक मल्होत्रा अध्यक्षय यंग बिग्रेड अजय किशोर भंडारी व सैकड़ों कांग्रेस के कांग्रेस सेवा दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.